Opposition Meeting in Mumbai: CM नीतीश ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनने से किया इनकार, अब खड़गे पर सबकी नजर

Opposition Meeting in Mumbai: विपक्षी की बैठक से पहले INDIA गठबंधन (INDIA alliance) में बड़ी उथल-पुथल मची हुई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि हमें संयोजक बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है, हम सिर्फ सभी पार्टियों को एक साथ लाना चाहते हैं। इसके बाद जदयू ने महागबंधन को सुझाव दिया है कि इसका संयोजक कांग्रेस पार्टी से किसी नेता को ही बनाया जाए। ऐसे में यह जिम्मेदारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को देने की बात चल रही है।
बैठक मे लोगो और झंडा लांच कर सकता है इंडिया गठबंधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्ष की अगली बैठक में विपक्ष की इंडिया गठबंधन का संयोजक (Convenor of India Alliance) और 11 समन्वय समिति चुने जा सकते हैं। इस कड़ी में सूत्र ने बताया है कि सीएम नीतीश ने विपक्ष के गठबंधन का संयोजक बनने से मना कर दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि इस बैठक में विपक्षी गठबंधन अपना नया लोगो और झंडा बना सकती है। बता दें कि कल भी नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह इशारा दिया था कि उन्हें इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह यहां अपना लाभ लेने के लिए नहीं बल्कि सभी को साथ करने के लिए आए हैं। नीतीश के इस बयान के एक दिन बाद ही यह खबर सामने आ गई है कि सीएम नीतीश ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। नीतीश के इस इनकार के बाद अब सबकी नजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि खड़गे को ही विपक्ष के इंडिया गठबंधन का संयोजक चुना जा सकता है।
संयोजक बनाने का निर्णय समय पर लिया जाएगा
खास बात है कि खड़गे के विपक्ष गठबंधन के संयोजक चुने जाने पर जदयू को भी आपत्ति नहीं है। जदयू नेता विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chowdhary) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जब इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि बहुमत सेे जिसे भी संयोजक चुना जाएगा, जदयू उसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि यह सभी निर्णय समय पर लिए जाएंगे। आप चुनाव में हमें बहुमत दीजिए, बिना किसी परेशानी के नेता चुनकर बता देंगे।
#WATCH | Ahead of the next meeting of INDIA alliance, Bihar Minister and JD(U) leader Vijay Kumar Choudhary says, "We have said it again and again that be it about its Convener or Leader - all decisions will be taken on time and you will be told about it...Give us a majority in… pic.twitter.com/h1Ugto6A42
— ANI (@ANI) August 29, 2023
ये भी पढ़ें...Opposition Alliance की दरारों को भरेंगे CM Nitish, बोले- टूटने की बजाए INDIA गठबंधन का होगा विस्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS