Opposition Grand Alliance: 'नरेंद्र मोदी की गर्दन पर चढ़ने जा रहे हैं', विपक्षी बैठक से पहले बोले लालू यादव

Opposition Grand Alliance: नरेंद्र मोदी की गर्दन पर चढ़ने जा रहे हैं, विपक्षी बैठक से पहले बोले लालू यादव
X
Opposition Grand Alliance: विपक्ष की मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक से पहले बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि हम उनके गर्दन पर चढ़ने जा रहे हैं।

Opposition Grand Alliance: विपक्ष की मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक से पहले बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव (Former CM Lalu Yadav) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है। लालू यादव ने आज यानी मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम नरेंद्र मोदी की नट्टी पर चढ़ने जा रहे हैं। हम नरेंद्र मोदी के नट्टी पकड़े हुए हैं, उन्हें पद से हटाना है। बता दें कि लालू यादव ने ये बयान मुंबई में होने वाली बैठक के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर दिया है। इस दौरान लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहे।

जातीय जनगणना से डरी हुई है बीजेपी

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे को लेकर कहा कि इससे भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में हलफनामा रातों रात बदल दिया गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि बीजेपी वाले जातीय जनगणना से डरी हुई है। केंद्र में बैठी सरकार भी जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है।

ये भी पढ़ें...Opposition Meeting in Mumbai: CM नीतीश ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनने से किया इनकार, अब खड़गे पर सबकी नजर

Tags

Next Story