Opposition Meeting in Patna: शहजाद पूनावाला ने कसा तंज, कहा- केजरीवाल ने दिखाया दांत

Opposition Meeting in Patna: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले 23 जून को बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में 14 विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शहजाद ने शनिवार को विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा है। साथ ही केरल (Kerala) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरण (K Sudhakaran) की गिरफ्तारी से लेकर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने का मामला उठाया। साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह विपक्षी एकता का अद्भुत परिचय है। एक तरफ लेफ्ट और कांग्रेस (Congress) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, फिर पटना में विपक्षी दलों की बैठक में एक साथ शामिल होते हैं। दूसरी तरफ केरल में लेफ्ट की विजयन सरकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करती है। इस घटना के बाद कांग्रेस केरल सरकार से प्रतिशोध लेने की बात कर रही है। एक तरफ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को हड़काया है, तो दूसरी ओर आप (AAP) के अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सबको दांत दिखाया है। क्या दोस्ताना है विपक्षी नेताओं का।
विपक्षी एकता का अद्भुत परिचय
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) June 24, 2023
- केरल में लेफ्ट की क्राइम ब्रांच ने केरल कांग्रेस अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के लिए गिरफ़्तार किया - कांग्रेस vendetta चिल्ला रही है
- दिल्ली में कांग्रेस ने आप को आईना दिखाया ३७० पर
- TMC ने नीतीश बाबू को हड़काया
- “आप” ने सबको दाँत दिखाया
क्या… pic.twitter.com/GBZRpiQNhH
Also read: नड्डा का लालू-नीतीश पर तंज, कहा- Indira ने दोनों को जेल में डाला, आज Rahul के साथ रणनीति
गौरतलब है कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद बीजेपी (BJP) विपक्ष पर लगातार हमला कर रही है और एक के बाद एक सभी बड़े नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर साथ आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम एनडीए (NDA) और नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे। गृहमंत्री ने आगे कहा कि ये लोग कितना भी हाथ मिला लें, इनकी एकता संभव नहीं है। भारत की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीताकर माननीय नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फिर से प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनाने जा रही है।
Also read: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर शाह का वार, बोले- पटना में फोटो सेशन चल रहा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS