पुराने अंदाज में लौटे Lalu Yadav, राहुल को कहा आप शादी करें, हम बारात में आएंगे, नेताओं ने लगाए ठहाके

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में विपक्षी दल की बैठक समाप्त के उपरांत नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव (Lalu Yadav) का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला है। लालू ने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ-साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सलाह दे डाली है। लालू ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने देशभर में पैदल यात्रा की, लोगों में एकता का भाव प्रकट किया। हालांकि, इस दौरान उनकी दाढ़ी भी बढ़ गई, अब थोड़ी छोटी करा ली है। लालू ने आगे कहा कि राहुल ने शादी को लेकर हमारी सलाह नहीं मानी है। राहुल गांधी को शादी कर लेनी चाहिए, अभी भी समय बिता नहीं है।
आपने बोल दिया शादी हो जाएगी- राहुल
लालू ने राहुल गांधी से कहा कि हमारी बात मानिए आप शादी कर लीजिए। आपकी मम्मी हमसे शिकायत करती हैं कि आप उनकी बात नहीं मानते हैं, आपकी मम्मी शादी करने के लिए कहती है, लेकिन आप नहीं करते हैं। लालू ने कहा कि आप शादी कीजिए, हम सभी बारात में आएंगे। यह सुन सभी वरिष्ट नेताओं की हंसी छूट गई। सभी लोग लालू के इस मजाकिया अंदाज पर हंसने लगे। लालू के इस बात पर राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया, तो शादी हो जाएगी।
लालू यादव चुनाव के लिए फिट
लालू यादव ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) सभी मिलकर लड़ेंगे। देश को बचाने के लिए बीजेपी को हराना होगा। लालू यादव ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब अमेरिका में जाकर चंदन बांट रहे हैं। गोधरा कांड के बाद अमेरिका ने अपने टूरिस्ट को भारत आने से मना कर दिया था, ये सब बात ये लोग कैसे भूल जाते हैं। आज देश टूट की कगार पर पहुंच चुका है, देश में महंगाई बढ़ती जा रही है।
हनुमानजी ने बीजेपी वालों को गदा मारी
लालू ने कहा कि आज की बैठक में सभी लोगों ने खुलकर अपने विचार रखे हैं। हमने तय किया है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। हमें एक होकर लड़ने की जरूरत है। देश की जनता बोलती है कि वोट आप लोगों का है, लेकिन आप एकजुट नहीं होते हैं, इसलिए आपका वोट बंट जाता है और बीजेपी-आरएसएस को इसका फायदा मिल जाता है। लालू ने कहा कि बीजेपी वाले हनुमानजी का नाम लेकर चुनाव लड़ते हैं। इस बार कर्नाटक चुनाव में हनुमानजी ने बीजेपी वालों को ऐसी गदा मारी की राहुल गांधी की पार्टी जीत गई।
ये भी पढ़ें...Bihar Opposition Meeting: नड्डा का लालू-नीतीश पर तंज, कहा- Indira ने दोनों को जेल में डाला, आज Rahul के साथ रणनीति
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS