BJP के खिलाफ महागठबंधन की तैयारी, पटना में जून में होगी विपक्षी दलों की बैठक

BJP के खिलाफ महागठबंधन की तैयारी, पटना में जून में होगी विपक्षी दलों की बैठक
X
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर विपक्ष BJP के खिलाफ महागठबंधन (Grand Alliance) की तैयारी में है। इसको लेकर बिहार की राजधानी पटना (Patna) में 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। यह बैठक अगले महीने की 12 तारीख को होगी। बताया जा रहा है कि इसको लेकर बिहार की सत्ताधारी सरकार ने भीतर खाने तैयारी भी शुरू कर दी है। इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ कई रणनीति तैयार की जाएगी, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में भाजपा का केंद्र से सफाया किया जा सके। अनुमान है कि यह बैठक मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की जाएगी।

सीएम नीतीश ने दिया था बैठक का इशारा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि, इस बैठक में शामिल होने के लिए कौन-कौन से विपक्षी दलों ने सहमति जताई है, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने जब आखिरी बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की थी, तभी सीएम नीतीश ने इस बैठक को लेकर इशारा कर दिया था। सीएम नीतीश ने कहा था कि आगे की योजना के लिए जल्द ही एक बड़ी बैठक की जाएगी।

बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकता की तैयारी

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का केंद्र से सफाया करने के लिए विपक्ष महागठबंधन करने वाला है। विपक्ष ने ठान रखा है कि किसी तरह बीजेपी का सफाया किया जाए। इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार देशभर में विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस कड़ी में सीएम नीतीश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी की थी। सभी विपक्षी नेताओं ने विपक्ष एकता को लेकर सहमति भी जताई है। इसी को अगले चरण पर ले जाने के लिए बिहार में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है।

ये भी पढ़ें...मल्लिकार्जुन खड़गे के घर नीतीश, राहुल और तेजस्वी की मुलाकात, एकजुटता की हुई बात... Rahul बोले- ये विचारधारा की लड़ाई

Tags

Next Story