Mps Suspended: लोकसभा से 49 और सांसद सस्पेंड, शशि थरूर-सुप्रिया सुले समेत ये नाम शामिल

Mps Suspended: संसद में सुरक्षा चूक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया का विरोध करने पर 49 और सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। शशि थरूर, के सुधाकरन, अदूर प्रकाश, मनीष तिवारी, सुप्रिया सुले और दानिश तिवारी सहित सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही इस विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में निलंबित विपक्षी सांसदों की संख्या 141 हो गई है। स्पीकर ने सोनिया गांधी को कार्यवाही से बाहर कर दिया।
लोकसभा में विपक्ष ने आज भी किया हंगामा
आज सुबह से ही लोकसभा में विपक्षी सांसदों का जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। विपक्षी सदस्य पोस्टर उठाकर केंद्रीय मंच पर आ गए और नारेबाजी करने लगे। राज्यसभा में आज भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय, डिंपल यादव और दानिश अली सहित अन्य विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इन सांसदों को निलंबित कर दिया।
Union minister Arjun Ram Meghwal in Lok Sabha proposes to suspend more Opposition MPs including Supriya Sule, Manish Tewari, Shashi Tharoor, Md Faisal, Karti Chidambaram, Sudip Bandhopadhyay, Dimple Yadav and Danish Ali pic.twitter.com/vHlNsMh2Oh
— ANI (@ANI) December 19, 2023
देश के इतिहास में पहली बार इतनी बढ़ी संख्या में निलंबन
कल तक लोकसभा और राज्यसभा के सभी 92 निलंबित सांसद संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी दलों का सामूहिक निर्णय है कि जब तक अमित शाह सुरक्षा चूक के मुद्दे पर सदन में नहीं बोलेंगे, तब तक विरोध जारी रहेगा। वहीं, बीजेपी का दावा है कि घटना की जांच चल रही है और दोनों सदनों के अध्यक्षों ने इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। सरकार ने घोषणा की थी कि संशोधित आपराधिक और कानून विधेयक जल्द ही पेश किए जाएंगे, लेकिन उन्हें अभी तक पेश नहीं किया गया है। देश के इतिहास में यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS