Apple ने विपक्षी नेताओं को भेजा अलर्ट, महुआ मोइत्रा बोलीं- आईफोन और मेल आईडी हैक करने की कोशिश

Apple iPhone Alert: टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने मंगलवार यानी आज कई सारे भारतीय विपक्षी नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा है। इसमें चेतावनी दी गई है कि उनके आईफोन को स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए टारगेट किया गया है। टीएमसी की महुआ मोइत्रा, शिवसेना (UBT) की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के पवन खेड़ा और शशि थरूर, आप के राघव चड्ढा, सीपीआईएम के सीताराम येचुरी सहित विपक्षी सांसदों ने कहा कि एप्पल से एक अलर्ट मिला है, जिसमें कहा गया कि उनके डिवाइस को हमलावर द्वारा टारगेट किया जा रहा है।
Opposition leaders TMC's Mahua Moitra, Shiv Sena's (UBT) Priyanka Chaturvedi and Congress leaders Shashi Tharoor and Pawan Khera say they have received warnings from their phone manufacturer about "state-sponsored attackers trying to compromise their phone" pic.twitter.com/ecQcIenHOT
— ANI (@ANI) October 31, 2023
विपक्षी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि डियर मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्हें अभी एप्पल की तरफ से अलर्ट मिला है कि सरकार उनके आईफोन और मेल आईडी को हैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सरकार को भी टारगेट किया है। साथ ही, समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने बताया कि एप्पल के जरिये अखिलेश यादव को भी अलर्ट वाला संदेश मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की निजता पर यह हमला गैरकानूनी है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पुष्टि की कि उन्हें कल रात एप्पल से अलर्ट वाला नोटिफिकेशन मिला है कि हमलावर मेरे फोन को निशाना बना सकते हैं। उन्होंने आगे शायराना अंदाज में लिखा कि ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं। साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं।
Received an Apple Threat Notification last night that attackers may be targeting my phone
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 31, 2023
ḳhuub parda hai ki chilman se lage baiThe haiñ
saaf chhupte bhī nahīñ sāmne aate bhī nahīñ pic.twitter.com/u2PDYcqNj6
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा कि उन्हें एप्पल की तरफ से एक ईमेल के बाद एक अलर्ट मिला। उन्होंने हमें खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें और क्या न करें के बारे में कुछ बताया और खुद को और अपनी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए हेल्पलाइन तक पहुंचने के लिए कहा। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
बीजेपी ने किया पलटवार
कई विपक्षी नेताओं द्वारा अपने एप्पल के फोन की हैकिंग के आरोप पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि एप्पल ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने दुनिया भर में ऐसी कई अधिसूचनाएं भेजी हैं। लगभग 150 काउंटियों में उपयोगकर्ताओं को ऐसी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं और वे भी सक्षम नहीं हैं यह बताने के लिए कि ऐसी अधिसूचनाएं क्यों शुरू की गई हैं। इसलिए, विपक्ष का यह आरोप लगाना कि यह सरकार के इशारे पर किया जा रहा है, बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्पष्ट रूप से विदेशी वित्त पोषित एजेंसियों के प्रभाव में इन मुद्दों को उठाते रहते हैं लेकिन उन्होंने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया। विपक्ष के पास सरकार पर हमला करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए वे इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS