Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में बगावती सुर, ममता ने कांग्रेस के लिए कही ये बड़ी बात

Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में बगावती सुर, ममता ने कांग्रेस के लिए कही ये बड़ी बात
X
Opposition Parties Meeting: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) को लेकर बिहार की राजधानी पटना (Patna) में विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में बगावती सुर भी देखने को मिले हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस का रवैया बंगाल में ठीक नहीं है। यहां पढ़िये ममता बनर्जी का पूरा बयान...

Opposition Parties Meeting: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) को लेकर बिहार की राजधानी पटना (Patna) में विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी पार्टी (Opposition Parties) को एकसाथ लेकर चलने का जिम्मा बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मिल सकता है यानि कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है। हालांकि, इस बैठक में बगावती सुर भी देखने को मिले हैं। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का रवैया बंगाल में ठीक नहीं है।

ममता बनर्जी ने क्या कहा

अभी हाल ही में बंगाल पंचायत चुनाव (Bengal Panchayat Election) में भारी हिंसा देखने को मिली थी। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने टीएमसी पर आरोप लगाया था कि यह हिंसा सत्तारूढ़ सरकार की साजिश है। इसके बाद आज विपक्षी दलों की बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस (Congress) के रवैये पर आपत्ति जताई और कहा कि हर किसी को बड़ा दिल दिखाना होगा। अगर आपस में ही लड़ते रहेंगे तो इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को होगा।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर शाह का वार, बोले- पटना में फोटो सेशन चल रहा

अरविंद केजरीवाल ने अध्यादेश पर समर्थन मांगा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश (Ordinance) पर सभी दलों का समर्थन मांगा। बता दें कि उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं ने कांग्रेस से दिल्ली अध्यादेश का समर्थन करने की अपील की, लेकिन उमर अब्दुल्ला ने इस बात से बिल्कुल ही किनारा कर लिया और समर्थन देने से मना कर दिया। उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर अरविंद केजरीवाल के रुख को याद दिलाया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे कांग्रेस और आप के बीच मतभेदों को दूर करने की कोशिश भी कर रहे हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने महा विकास अघाड़ी एकता का उदाहरण दिया।

Tags

Next Story