Opposition Unity Meet: पटना में विपक्षी दलों की बैठक खत्म, अगली मीटिंग शिमला में

2024 के लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) से पहले 16 विपक्षी दलों (Opposition Party) की पहली संयुक्त बैठक आज पटना (Patna) में बुलाई गई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित कई नेताओं ने भाग लिया। बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली जनता दल ने सभी दलों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पटना में होने वाली बैठक 2024 के चुनावों के लिए मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ एक रोडमैप तैयार की गई। विपक्षी पार्टियों की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर सुबह 11 बजे से शुरू हुई। अब यह बैठक खत्म हो चुकी है।
Opposition Unity Meeting Updates:
स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेंस मोदी जी को हराने में सक्षम नहीं
विपक्षी पार्टियों की बैठक पर जुबानी हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि यह बेहद ही हास्यास्पद है कि कांग्रेस की छत्रछाया में ऐसे लोग इकट्ठा होंगे, जिन्होंने आपातकाल के दौर को देखा है। ईरानी ने यह भी कहा कि कांग्रेस मोदी जी को अकेले हराने में सक्षम नहीं है।
#WATCH | "I especially thank Congress for publicly announcing that they cannot alone defeat PM Modi and that they need the support of others to do so," says Union Minister Smriti Irani on #OppositionMeeting pic.twitter.com/cxkB5mxXK4
— ANI (@ANI) June 23, 2023
थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक
विपक्षी दलों की बैठक में बस केवल अब झारखंड के सीएम और झामुमो के नेता हेमंत सोरेन के अलावा सारे नेता पहुंच चुके हैं। सोरेन किसी भी समय बिहार की राजधानी पटना में पहुंच सकते हैं। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में भाषण भी समाप्त हो चुका है। जैसे ही राहुल का काफिला सदाकत आश्रम से सीएम आवास के लिए निकलेगा वैसे ही इसके बाद बैठक शुरु होगी।
अखिलेश यादव पटना पहुंचे
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचे हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए 15 से अधिक विपक्षी दल आज बैठक कर रहे हैं।
राहुल गांधी बोले- यह विचारधाराओं की लड़ाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो विचारधारा चल रही है और दूसरी तरफ आरएसएस व भारतीय जनता पार्टी की भारत तोड़ो विचारधारा है। साथ ही राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है और कहा कि पार्टी देश में मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है।
#WATCH | There is a war of ideology going on in India. On one side is Congress party's 'Bharat Jodo' ideology and on the other RSS and BJP's 'Bharat Todo' ideology ...Congress party's DNA is in Bihar, says Congress leader Rahul Gandhi to party workers in Bihar's Patna pic.twitter.com/XRov71pSB6
— ANI (@ANI) June 23, 2023
खड़गे ने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
विपक्ष की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम बिहार जीतते हैं, तो हम पूरे देश में जीत सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मतभेदों को छोड़ दें और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हों। सभी कांग्रेस नेताओं को एकजुट होना चाहिए और मतभेदों को दूर रखते हुए 2024 का चुनाव लड़ना चाहिए।
#WATCH | If we win Bihar, then we can win across the country, says Congress president Mallikarjun Kharge to party workers in Bihar's Patna pic.twitter.com/LW0BE4mxrB
— ANI (@ANI) June 23, 2023
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना में पहुंच चुके हैं और साथ ही पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे हैं। इस दौरान बिहार की सीएम नीतीश कुमार ने इन दोनों नेताओं का एयरपोर्ट पर स्वागत किया है।
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi arrive in Bihar's Patna for the Opposition leaders' meeting pic.twitter.com/O51rWBsKaw
— ANI (@ANI) June 23, 2023
उद्धव ठाकरे हिस्सा लेने निकले
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए 23 जून को पटना में होंगे। यह बैठक विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने और 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए बुलाई गई है।
जयंत चौधरी बोले विपक्षी बैठक को पूरा समर्थन
राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने गुरुवार को घोषणा की कि वह विदेश में अपनी पूर्व व्यस्तता की वजह से पटना में विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालाँकि, पार्टी ने कहा कि उसने संयुक्त विपक्ष की बैठक को पूर्ण समर्थन और प्रतिबद्धता दी है।
इस बारात का दूल्हा कौन है: विपक्ष की बैठक पर रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना विपक्ष की बैठक पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं पटना में, बारात में तो दूल्हा भी होता है, पर इस बारात का दूल्हा कौन है। नीतीश कुमार 2024 के चुनाव के लिए पटना में बारात सजा रहे हैं, लेकिन दूल्हा पीएम का दावेदार कौन है। हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है। साथ ही,उम्मीद है कि विपक्ष की बैठक में आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए पार्टियों की रणनीति को औपचारिक रूप दिया जाएगा।
#WATCH | "Nitish Kumar 2024 ke liye baaraat saja rahe hai Patna mai, baaraat me to dulha bhi hota hai, pr is baaraat ka dulha kon hai? (Nitish Kumar is decorating the wedding procession for the 2024 elections in Patna, but who is the groom (PM contender). Everyone is calling… pic.twitter.com/4RfIVLsVkF
— ANI (@ANI) June 23, 2023
सुशील मोदी ने साधा निशाना
राज्यसभा सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि उनमें से ज्यादातर केवल अपने "परिवार" की रक्षा के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। साथ ही, कहा कि जिन्होंने आपातकाल लगाया, जयप्रकाश नारायण को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल में डाल दिया, मीडिया की स्वतंत्रता पर सेंसरशिप लगाई, वे जेपी की भूमि पर आ रहे हैं और लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS