Maharashtra के गोंदिया में यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 से अधिक यात्री घायल

महाराष्ट्र के गोंदिया में बुधवार तड़के एक यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा सुबह तड़के करीब 2.30 बजे हुआ। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।
पैसेंजर ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना सिग्नल की समस्या के कारण हुई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन मालगाड़ी से टकराने से नहीं बच सका। इस बीच कोई मौत की सूचना नहीं मिली है।
Over 50 injured as passenger train collides with goods train, derails in Maharashtra's Gondia
— ANI Digital (@ani_digital) August 17, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/xDjEYQmkCc#MaharashtraTrainDerails #Gondia pic.twitter.com/mKyoMQVVN8
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेलवे की ओर से कहा गया है कि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आने के चलते ये हादसा हुआ है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकली थी। जैसे ही गोदिंया पहुंची वैसे ही वहां एक ही पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन मालगाड़ी से टकराने से नहीं बच सका। बताया जा रहा है कि टेक्निशियन की ओर से सही सिग्नल नहीं मिलने की वजह से यह हादसा हुआ है। 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं और 13 लोगों को मामूली चोटें हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS