बालकॉनी से गिरने से ओयो रूम फाउंडर के पिता की संदिग्ध परस्थितियों में मौत

गुरुग्राम। ओयो रूम फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश प्रसाद अग्रवाल की शुक्रवार को संदिग्ध परस्थितिियों में सोसाइटी की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वह सेक्टर-54 की द क्रस्टि सोसाइटी में रहते थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मामले में परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है।
सेक्टर-53 थाने के हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना दोपहर करीब सवा 12 बजे हुई। 65 वर्षीय रमेश प्रसाद अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद थे। वह दोपहर करीब सवा 12 बजे किसी काम से अपने फ्लैट की बॉलकनी में गए जहां अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरे। नीचे गिरने की आवाज सुनकर पास ही फ्लैट में रहने वाले लोग और सोसाइटी के सक्यिोरिटी गार्ड मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने रमेश प्रसाद अग्रवाल को पारस अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही सेक्टर-53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हैड कांस्टेबल ने बताया कि मामले में परिजनों ने किसी के भी खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि मृतक रमेश प्रसाद अग्रवाल के बेटे रितेश अग्रवाल ओयो रूम के फाउंडर हैं और वह सेक्टर-54 की द क्रस्टि सोसाइटी में परिवार समेत रहते हैं। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त रितेश अग्रवाल की मां घर पर मौजूद थे। इस हादसे से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। रितेश अग्रवाल ने ट्वीटर पर इस घटना की जानकारी सांझा की है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS