P chidambaram: जिस सीबीआई मुख्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे पी. चिदंबरम, उसी में हैं आज बंद

कहते हैं जिसकी सत्ता उसकी का डंडा, यह कहावत हर वक्त पर फिट बैठती है। कभी देश के पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम के इशारों पर काम करने वाली सीबीआई ने उन्हें ही बीती रात दिल्ली के जोरबाग स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया। जिसके बाद उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। वहीं उनकी पूरी रात कटी।
चिदंबरम और बेटे कार्ति हैं आरोपी
आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में वो और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम है। दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में अग्रिम जमानत याचिका ठुकरा दी। जिसके बाद तुरंत सीबीआई ने उनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी। आज सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट में चिदंबरम को पेश करेगे।
सीबीआई मुख्यालय के उद्घाटन का वीडियो हो रहा वायरल
लेकिन इससी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कभी विशिष्ट अतिथि बनकर पी चिदंबरम पहुंचे थे। एएनआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 8 साल पहले 30 जून 2011 को दिल्ली में नए केंद्रीय जांच ब्यूरो मुख्यालय के उद्घाटन के लिए तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम विशिष्ट अतिथि बन कर पहुंचे थे। इसका उद्घाटन मनमोहन सिंह ने किया था।
कांग्रेस पीसी के बाद किया गिरफ्तार
चिदंबरम को सीबीआई की टीम ने कल बीती रात गिरफ्तार किया था। इसी मुख्यालय के एक लॉकअप में चिदंबरम को बतौर आरोप बनाकर बंद किया गया। सीबीआई की टीम बीती रात से ही पूछताछ कर रही है।
यूपीए सरकार के दौरान दो प्रमुख पदों पर रहे चिदंबरम
यूपीए सरकार में साल 2008 से 2012 तक केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में पी चिदंबरम ने काम किया था। यूपीए शासन के दस साल के दौरान चिदंबरम दो प्रमख पदों पर रहे एक वित्त मंत्री और दूसरा गृह मंत्री।
याचिका खारिज होने के बाद ईडी और सीबीआई ने की कार्रवाई
चिदंबरम को वित्त मंत्री रहते हुए आईएनएक्स मीडिया मामले में रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। याचिका खारिज होते है ही अगली सुबह सीबीआई ने चिदंबरम के घर छापेमारी की और उसके बाद उनके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी कर दिया। पूरे दिन चिंदबरम की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई और ईडी की टीम छापेमारी करती रही।
चिदंबरम ने पीएस कर बताया बेगुनाह
आखिरकार शाम को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कहा कि मैं गिरफ्तार से नहीं डर रहा बल्कि कोर्ट से संरक्षण मांग रहा हूं। उन्होंने आईएनएक्स मीडिया मामले में अपने और बेटे के खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने पीसी के दौरान कहा कि सभी आरोप झूठे हैं। झूठ फैसला जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS