INX मीडिया केस: पी चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे

INX मीडिया केस: पी चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे
X
देश के पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सीबीआई ने मुख्यालय के अंदर फिर से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पी चिदंबरम को सीबीआई स्पेशल कोर्ट लेकर जाया गया। इस बीच सीबीआई ने कहा कि पूछताछ में सहयोग नहीं किया।

देश के पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सीबीआई ने मुख्यालय के अंदर फिर से पूछताछ की गई। लेकिन सीबीआई ने कहा कि पूछताछ में सहयोग नहीं किया है। पूछताछ के बाद पी चिदंबरम को सीबीआई स्पेशल कोर्ट लेकर जाया गया। कुछ ही देर में चिदंबरम कोर्ट में पेश होंगे। बता दें कि बीती रात दिल्ली में जोरबाग स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद टीम उन्हें सीबीआई मुख्यालय लेकर पहुंची। पूरी रात चिदंबरम ने लॉकअप में रात काटी। इसके बाद समय समय पर टीम पूछताछ करती रही।

लाइव अपडेट..

* पी चिदंबरम से वाकालतनामें पर हस्ताक्षर कराए गए। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक यानी 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। परिवार के सदस्य रोज सिर्फ 30 मिनट ही चिदंबरम से मिल सकेंगे। वहीं वकील भी चिदंबरम से 30 मिनट ही मिल सकेगें।

* चिदंबरम को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने आदेश दिया कि 26 अगस्त तक चिदंबरम हिरासत में रहेंगे।

* कोर्ट ने आदेश दिया है कि आरोपी की गरिमा का हनन नहीं किया जाए। आईएनएक्स मामले में आरोपी पी चिदंबरम को कोर्ट में पेशी के बाद सीबीआई मुख्यालय ले जाया जा रहा है।

* सुप्रीम कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ पी चिदंबरम की याचिका पर 27 अगस्त को सुनवाई करेगा जबकि सीबीआई के खिलाफ उनकी याचिका पर कल सुनवाई होगी।

* आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत पर सुनवाई के बाद वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी सीबीआई कोर्ट से बाहर निकले। सीबीआई कोर्ट ने मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पांच दिन की रिमांड की मांग वाले सीबीआई के एक आवेदन पर अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया है।

* पी चिदंबरम ने कोर्ट में कहा कि मैंने सीबीआई के सवालों के जवाब दिए हैं। कृपया प्रश्नों और उत्तरों को देखें, ऐसे कोई सवाल नहीं है जिनका जवाब मैंने नहीं दिए हैं, कृपया प्रतिलिपि पढ़ें। उन्होंने पूछा, अगर मेरा विदेश में बैंक खाता है, तो मैंने कहा 'नहीं', उन्होंने पूछा कि क्या मेरे बेटे का विदेश में खाता है, तो मैंने कहा कि 'हां'। पैसों के मामले में मुझसे कोई सवाल नहीं पूछा गया।

* सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई के लिए बहस करते हुए कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत राष्ट्र के प्रति कर्तव्य पूछताछ का अधिकार मेरा कर्तव्य है। हम केवल आरोपी चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए अदालत की अनुमति मांग रहे हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज सीबीआई से बहस करते हुए यह भी कहा कि 'हम केवल आरोपियों से पूछताछ करने के लिए अदालत की अनुमति मांग रहे हैं। यह बुद्धिमान लोगों से जुड़ा एक गंभीर मामला है।

* पी चिदंबरम ने सुनवाई के दौरान कहा कि मैं बोलना चाहता हूं। लेकिन तुषार मेहता ने इस पर आपत्ति जताई। जिसको लेकर पी चिदंबरम के वकील अभिषेक मुन सिंघवी ने दिल्ली हाई कोर्ट का जजमेंट का हवाला दिया जो आरोपी को अपनी ओर से प्रतिनिधित्व देने की इजाजत देता है।

* पी चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि सरकारी गवाह बनी महिला के बयान की आड़ में चिदंबरम की गिरफ्तारी की गई है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सरकारी गवाह का बयान स्टेटस होता है, सबूत नहीं। सीबीआई की ओर से पिछले 11 महीने में चिदंबरम को एक फोन तक नहीं किया लेकिन अब अचानक गिरफ्तारी पर अड़ गई है, ऐसा क्यों? पी चिदंबरम वे जवाब तो नहीं देंगे जो सीबीआई सुनना चाहती है। सिंघवी ने यह भी कहा कि बीती रात उन्हें सोने तक नहीं दिया।

* अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील देते हुए कहा कि सीबीआई का पूरा मामला इंद्राणी मुखर्जी के साक्ष्य और केस डायरी पर आधारित है। गैर-सहयोग यह है कि अगर जांच एजेंसी मुझे पांच बार कॉल करती है और मैं नहीं जाता हूं, जवाब नहीं देता हूं लेकिन जो सुनना पसंद करते हैं। उन्होंने पी चिदंबरम को एक बार बुलाया, और वे चले गए। असहयोग कहां है?

* कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि यह ऐसा मामला है, जिसका सबूतों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर एक न्यायाधीश ने फैसला देने के लिए 7 महीने का वक्त लिया है (चिदंबरम की अग्रिम जमानत को खारिज करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला), तो क्या वह छत्र छाया चिदंबरम को मिली है? हम पीड़ित हैं।

* कपिल सिब्बल ने दलील देते हुए कहा कि कल रात सीबीआई ने कहा कि वे चिदंबरम से पूछताछ करना चाहते थे, उन्होंने दोपहर 12 बजे तक पूछताछ शुरू नहीं की और उनसे केवल 12 सवाल पूछे। अब तक उन्हें पता होना चाहिए कि क्या सवाल पूछे जाएं। सवालों का चिदंबरम से कोई लेना-देना नहीं था।

* ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार होते ही जांच पूरी हो गई। स्वीकृति मांगी गई थी। विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड की मंजूरी 6 सरकारी सचिवों के द्वारा दी गई है, किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह दस्तावेजी साक्ष्य का मामला है। चिदंबरम कभी पूछताछ से पीछे नहीं हटे।

* कपिल सिब्बल ने पी चिदंबरम के लिए कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी कार्ति चिदंबरम हैं जिन्हें मार्च 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट ने नियमित जमानत दे दी थी, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई। अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल गई थी। पीटर और इंद्राणी मुखर्जी जमानत विफल रहे।

* पी चिदंबरम की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने दलील शरू की।

* सीबीआई ने केस डायरी कोर्ट को सौंपी और कहा कि जांच की गंभीरता के लिए चिदंबरम की कस्टडी जरूरी है।

* सीबाआई ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है।

* सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई के लिए कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि चुप्पी का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और मेरे पास ये कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन वह असहयोगी हैं, उनसे पूछताछ करना लाजिमी था। सीबीआई की तरफ से दलील रखते हुए तुषार मेहता ने कहा कि पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री के रूप में मिली शक्तियों का दुरुपयोग किया। उन्होंने सरकारी हितों के खिलाफ प्राइवेट कंपनी को अनुचित फायदा पहुंचाया।

* सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि कि सीबीआई के आवेदन पर एक गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था और उसी आधार पर गिरफ्तारी की गई थी।

* पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस से जुड़े लोगों से मिलवाया जाएगा। पी चिदंबरम का इंदराणी मुखर्जी से भी आमना सामना कराया जाएगा।

* सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बहस शुरू की, कपिल सिब्बल भी बहस के लिए तैयार हैं।

* सीबीआई जज अजय कुमार की कोर्ट में पी चिदंबरम को पेश किया गया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में बहस करते हुए सीबीआई के लिए 5 दिन की हिरासत मांगी है।

* INX मीडिया केस में पी चिदंबरम की CBI कोर्ट में पेशी के बाद सुनावाई जारी है। इस दौरान सीबीआई ने पांच दिन की कस्टडी मांगी है।

* INX मीडिया केस में पी चिदंबरम की सीबीआई जज अजय कुमार की कोर्ट में पेशी, सुनवाई शुरू हो गई है।

* INX मीडिया केस में सुनवाई के लिए पी चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट लाया गया। उन्हे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

* पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी और वकील कपिल सिब्बल भी कोर्ट पहुंच गई हैं।

* पश्चिम बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कहा कि कभी-कभी प्रक्रिया गलत होती है, मैं वैधता के बारे में बात नहीं कर रही हूं, लेकिन चिदंबरम एक वरिष्ठ राजनेता हैं, वे एक पूर्व वित्त मंत्री और गृह मंत्री हैं। जिस तरह से उनके मामले को संभाला गया है, यह बहुत निराशाजनक है और बहुत बुरा है। वे उदास भी हैं।

* पी चिदंबरम कोर्ट रूम पहुंच गए हैं, वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा कोर्ट में मौजूद हैं।

* पी चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा कोर्ट पहुंच गए हैं। छोड़ी देर में पी चिदंबरम को होगी पेशी।

* राउड एवेन्यू कोर्ट पहुंचे पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम।

* थोड़ी देर में पी चिदंबरम की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेशी होगी।

* पी चिदंबरम ले जाया जा रहा है कोर्ट।

* पी चिदंबरम से पूछताछ खत्म। चिदंबरम ने पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया और सीबीआई द्वारा लगाए गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।

* पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कहा कि मैंने यह भी देखा कि कैसे सीबीआई ने दीवार कूदकर चिदंबरम को गिरफ्तार किया, यह भारत के लिए शर्म की बात है, यह राजनीतिक प्रतिशोध है। चिदंबरम ने अग्रिम जमानत मांगी थी लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, यह निंदनीय है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story