पी चिदंबरम बर्थडे : पहले काटते थे 5 स्टार होटल में केक, इस बार तिहाड़ जेल में मनाएंगे जन्मदिन

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में न्यायिक हिरासत में हैं। कल यानी 16 सितंबर को पी चिदंबरम का 74वां जन्मदिन (P Chidambaram 74th Birthday) है। 5 स्टार होटल (5 Star Hotel) में केक काटकर पार्टी के नेताओं और समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाने वाले पी चिदंबरम इस बार तिहाड़ जेल में अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे।
कोर्ट से पी चिदंबरम को राहत नहीं मिली है, जिस वजह से वह अपना जन्मदिन (P Chidambaram 74th Birthday) तिहाड़ जेल में ही मनाने को मजबूर हैं। अगर उन्हें कोर्ट से जमानत मिल जाती तो वह हर साल की तरह इस साल भी पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाते।
चिदंबरम 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम का जन्म 16 सितंबर 1945 में तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के कनाडुकथान में हुआ था। इस समय चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
चिदंबरम की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है, जिसपर 23 सितंबर को सुनवाई हो सकती है। 5 सितंबर को एक कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व मंत्री को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में उन्हें 21 अगस्त की देर रात गिरफ्तार किया गया था।
कोर्ट ने खारिज की याचिका
रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने 13 सितंबर को पी चिदंबरम की अर्जी को खारिज कर दिया था। रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम की उस याचिका को खारिज किया था जिसमें उन्होंने आईएनएक्स मीडिया केस में ईडी के सामने आत्मसमर्पण करने की अर्जी लगाई थी। उनकी इस याचिका खारिज होने से साफ है कि अभी उन्हें तिहाड़ जेल में ही न्यायिक हिरासत में रहना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS