पी चिदंबरम ही नहीं इन 5 चर्चित नेताओं और मंत्रियों की भी हो चुकी है गिरफ्तारी

पी चिदंबरम ही नहीं इन 5 चर्चित नेताओं और मंत्रियों की भी हो चुकी है गिरफ्तारी
X
पी चिदंबरम को उनके आवासा से सीबीआई ने INX मीडिया मामले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। चिदंबरम के अलावा इससे पहले भी कई नेताओं और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

राजनीति में फर्श से अर्श और अर्श से फर्श पर कब कौन आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। कभी देश के गृह मंत्री और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम (Former Home and Finance Minister P Chidambaram) के इशारों के काम करने वाली सीबीआई (CBI) ने आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए पूरे 48 घंटों तक ड्रामा चलता रहा। लेकिन आखिरकार बुधवार रात उन्हें उनके आवासा से सीबीआई ने INX मीडिया मामले के सिलसिले में दीवार फंसकर गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें रात में ही सीबीआई के दफ्तर ले जाया गया। जहां उनसे पूछताच हो रही है।

ऐसे पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई नेताओं और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। जिसमें उनको गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें चारा घोटला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में बंद हैं। करुणानिधि, ए राजा, वर्तमान कर्टनाक सीएम येदियुरप्पा, कॉमनवेल्थ गेम घोटाले में सुरेश कलमाड़ी, कैश फॉर वोट घोटाला मामले में पूर्व सपा नेता अमर सिंह का नाम भी शामिल है।

लेकिन यहां हम उन नेताओं और मंत्रियों के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें सीबीआई और ईडी की टीम ने घोटाला मामले में गिरफ्तार किया और उसके बाद उन्हें जेल भेजा गया। इस लिस्ट में 5 ऐसे सबसे चर्चित राजनेता, मंत्री और पूर्व सीएम रहे जो गिरफ्तार होने के बाद जेल पहुंचे।

1. करुणानिधि- पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि को साल 2001 में चेन्नई में एक ब्रिज निर्माण घोटाला मामले में रात दो बजे पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

2. सुखराम- पूर्व दूरसंचार मंभी और हिमाचल की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले सुखराम का नाम भी भष्ट्राचार के मामले में जुड़ चुका है। टेलीकॉम घोटला मामले में 2011 में उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद कोर्ट में पेश के बाद जज ने उन्हें सजा सुनाई।

3. ए राजा और कनिमोझी- यूपीए सरकार के दौरान हुए 2जी घोटाला मामला सबसे चर्चित रहा। इस मामले में यूपीए सरकार में संचार मंत्री ए राजा और राज्यसभा सांसद कनिमोझी को 2011 में गिरफ्तार किया गया। दोनों को कोर्ट ने सजा भी सुनाई।

4. येदियुरप्पा- वर्तमान में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को भी गिरफ्तार किया गया। येदियुरप्पा को सरकारी जमीन घोटाला मामले में साल 2011 में गिरफ्तार किया गया। लेकिन सीबीआई कोर्ट ने 40 करोड़ के साउथ वेस्ट माइनिंग घोटाला मामले में बरी कर दिया।

5. बंगारू लक्ष्मण- भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रहे बंगारू लक्ष्मण को फर्जी रक्षा सौदा डील में 2012 में गिरफ्तार किया गया था। तहलका डॉट कॉम ने 2001 में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। जिसमें बंगारु लक्ष्मण रक्षा सौदे के फर्जी एजेंट से रिश्वत लेते हुए दिखे थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और फिर कोर्ट ने सजा सुनाई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story