INX Media Case Live: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कोर्ट ने नहीं दी राहत, दो सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और INX मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। जिसके बाद सीबीआई ने तीन दिन और हिरासत को बढ़ा दिया है। अब पूर्व वित्त मंत्री दो सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे।
बार-बार हिरासत मांगने पर फटकार
सीबीआई की ओर से पी चिदंबरम को लेकर पांच-पांच दिन की हिरासत मांगी जा रही है। दो बार पांच-पांच दिन की हिरासत देने के बाद शुक्रवार को फिर पांच दिन की हिरासत मांगी गई। जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने पूछताछ के लिए पहले ही 15 दिन क्यों नहीं मांगे, कम समय क्यों मांगा। आप हर बार 5 दिनों की हिरासत मांगते हैं ये क्या है। कोर्ट ने कहा कि रोजाना दस घंटे पूछताछ कर रहे हो लेकिन उसके दस्तावेज अभी तक नहीं दिए गए हैं।
Delhi: Congress leader P Chidambaram being taken to Rouse Avenue Court for hearing in INX media case. pic.twitter.com/gkKhpfASH4
— ANI (@ANI) August 30, 2019
पी चिदंबरम ने कहा एक ही तरह के पूछे जा रहे सवाल
पी चिदंबरम ने कोर्ट में बोलने का अनुरोध किया। कोर्ट की तरफ से अनुमति मिलने पर कहा कि उनसे एक ही तरह के सवाल बार-बार पूछे जा रहे हैं। वो सीबीआई की हिरासत का विरोध करते हैं। लेकिन सीबीआई को कोर्ट ने पांच के बजाए तीन दिन की हिरासत फिर दे दी है। ऐसे में 2 सितंबर के बाद पी चिदंबरम की रिहाई को लेकर फैसला होगा।
21 अगस्त को किए गए गिरफ्तार
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और अगले ही दिन सीबीआई कोर्ट में पेश कर हिरासत में भेज दिया गया था। राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। चिदंबरम को 2017 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) में अनियमितता का आरोप के तहत हिरासत में लिया गया है। INX मीडिया को 305 करोड़ रुपये की मंजूरी देने के कथित भ्रष्टाचार के आरोल लगे हैं। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के बाद ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से 5 सितंबर तक चिदंबरम को ईडी की गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS