मैं बहुत दुखी हूं, क्योंकि लोकतंत्र को हर दिन एक झटका लग रहा है: पी चिदंबरम

कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने राज्यसभा (संसद) में कहा कि मैं खुशहाल परिस्थितियों में बोल रहा था। मैं केवल इसलिए दुखी नहीं हूं क्योंकि भारत कल क्रिकेट मैच हार गया, बल्कि मैं इसलिए बहुत दुखी हूं क्योंकि लोकतंत्र को हर दिन एक झटका लग रहा है।
कर्नाटक और गोवा मुद्दे पर पी चिदंबरम ने कहा कि हमने कर्नाटक और गोवा में जो देखा है वह राजनीतिक उत्थान (उन्नती) हो सकता है, लेकिन इसका अर्थव्यवस्था पर बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।
Chidambaram: What we've seen in Karnataka,Goa may appear to be political upmanship but it has very damaging effect on economy.Foreign investors,rating agencies,intn organisations don't follow Indian media.What they hear&read on political instability will have an impact on economy https://t.co/CJFTnRBvCW
— ANI (@ANI) July 11, 2019
विदेशी निवेशक, रेटिंग एजेंसियां और इंटरनेशनल संगठन भारतीय मीडिया को फॉलो नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक अस्थिरता पर वे जो सुनते और पढ़ते हैं उसका अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा।
बजट को लेकर पी चीदंबरम ने आगे कहा कि बेरोजगारी को गंभीरता से देखा जा सकता है। 62,907 खलासी पदों के लिए 82 लाख लोगों ने अप्लाई किया जिनमें 4,19,137 बीटेक ग्रेजुएट थे और 40,751 इंजीनियरिंग थे जोकि मास्टर्स किए हुए थे। यह वह अर्थव्यवस्था है जो आपको विरासत में मिली है। मैं उसके लिए उसे दोष नहीं देता।
P Chidambaram during discussion in Rajya Sabha on Budget 2019: But taking note of the reality, you should've been bold. The Govt has a superb mandate, 303 people in Lok Sabha. Dr Manmohan Singh & I've exchanged notes & we wish he had such mandate of that kind sometime in our life https://t.co/hSe4uYjnR4
— ANI (@ANI) July 11, 2019
लेकिन वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए, आपको सहासी होना चाहिए। सरकार के पास एक शानदार जनादेश है, लोकसभा में 303 लोग हैं। डॉ मनमोहन सिंह और मैंने नोटों का आदान-प्रदान किया है और हम चाहते हैं कि हमारे जीवन में कुछ समय के लिए उन्हें इस तरह का जनादेश मिले।
P Chidambaram during discussion in Rajya Sabha on Budget 2019: With your allies, you've a mandate of over 352, why have you inherited this situation. Why did you not take bold measures https://t.co/kvWxv7FzdB
— ANI (@ANI) July 11, 2019
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सहयोगियों की मदद से आपको 352 से अधिक का जनादेश मिला गया है, आपको यह स्थिति क्यों मिली है। आपने साहसिक कदम क्यों नहीं उठाया?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS