पी चिदंबरम ने मोदी सरकार से पूछा- पीएम केयर फंड में दान करने वाले दानदाताओं के नाम ना बताने की वजह क्या?

पी चिदंबरम ने मोदी सरकार से पूछा- पीएम केयर फंड में दान करने वाले दानदाताओं के नाम ना बताने की वजह क्या?
X
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम बने अपने टि्वटर अकाउंट से पीएम केयर्स फंड की रिपोर्ट पर कई ट्वीट किये हैं। पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा, पीएम केयर्स फंड के ऑडिटर्स ने पुष्टि की है, 26 से 31 मार्च 2020 के बीच यानी पांच दिनों में फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को केंद्र सरकार के द्वारा पीएम केयर्स फंड की एक ऑडिट रिपोर्ट जारी करने पर सवाल किया है। केन्द्र के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है, पीएम केयर्स फंड को शुरूआती 5 दिनों में 3,076 करोड़ रुपये का दान मिला था। साथ ही कहा गया है, यह दान देश और विदेश दोनों जगह से आया है।

ये दान (डोनेशन) 27 से 31 मार्च के बीच आया है। केंद्र की इस रिपोर्ट को कांग्रेस ने पी चिदंबरम ने सरकार ने दानकर्ताओं के नाम क्यों नहीं सार्वजनिक किए हैं। कांग्रेस नेता का कहना है कि सरकार दानकर्ताओं के नाम ना बताने की वजह क्या है, इससे सरकार क्यों डर रही है।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम बने अपने टि्वटर अकाउंट से पीएम केयर्स फंड की रिपोर्ट पर कई ट्वीट किये हैं। पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा, पीएम केयर्स फंड के ऑडिटर्स ने पुष्टि की है, 26 से 31 मार्च 2020 के बीच यानी पांच दिनों में फंड को 3076 करोड़ रुपये मिले हैं। लेकिन, इन दयालु दानकर्ताओं के नाम का खुलासा क्यों नहीं किया गया है?

क्यों प्रत्येक अन्य एनजीओ या ट्रस्ट एक सीमा से ज्यादा राशि दान करने वाले दानकर्ताओं के नाम प्रकट करने के लिए बाध्य है? इस दायित्व से पीएम केयर्स फंड को छूट क्यों है? दान पाने वाला ज्ञात है। दान पाने वाले के ट्रस्टी ज्ञात है। तो ट्रस्टी, दानदाताओं के नाम उजागर करने से क्यों डर रहे हैं?

Tags

Next Story