सोनाली फोगाट का एक और वीडियो आया सामने, डांस के दौरान PA सुधीर सांगवान जबरन पिलाते दिखा

गोवा (Goa) के पब का सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या से पहले का एक और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है। इसी वीडियो में पीए सुधीर सांगवान (PA Sudhir Sangwan) और सोनाली डांस कर रहे हैं। इसी दौरान सोनाली को सुधीर जबरन हाथों से कुछ पदार्थ पिलाते हुए दिख रहा है। फिलहाल, सुधीर और सुखविंदर सिंह को कोर्ट ने 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो गोवा के कर्लीज पब का बताया जा रहा है। सोनाली की मौत के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, दोस्त सुखविंदर, गोवा कर्लीज पब के मालिक और ड्रग तस्कर शामिल हैं। कोर्ट ने सुधीर और दोस्त सुखविंदर को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
सोनाली फोगाट के साथियों ने ड्रिंक में मिलाकर पिलाया 'घातक' नशीला पदार्थ, CCTV फुटेज भी आया सामने... सुधीर सांगवान ने जबर्दस्ती पिलाया था ड्रग्स वाली ड्रिंक...#SonaliDeathMystery#SonaliPhogat#SonaliDrugVideo pic.twitter.com/1RC86rqkV7
— Bhoopendra Singh 🇮🇳 (@bhoopendrasing5) August 27, 2022
बीजेपी नेता सोनाली फोगट की हत्या के मामले में गोवा की एक कोर्ट ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली फोगट पीने वाले सुधीर सांगवान ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस इस मामले में अब तक 4 गिरफ्तारियां कर चुकी हैं। इनमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह, संदिग्ध ड्रग तस्कर दत्त प्रसाद गांवकर और कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स शामिल हैं। पुलिस ने बीती रात आरोपी ड्रग तस्कर और कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS