लोक सेवा समिति की बैठक में वैक्सीनेशन पॉलिसी की समीक्षा न होने पर हंगामा, अधीर रंजन चौधरी ने दी धमकी

लोक सेवा समिति की बैठक में वैक्सीनेशन पॉलिसी की समीक्षा न होने पर हंगामा, अधीर रंजन चौधरी ने दी धमकी
X
संसद की लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में वैक्सीनेशन पॉलिसी की समीक्षा करने से मना करने पर पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ।

संसद की लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में वैक्सीनेशन पॉलिसी की समीक्षा करने से मना करने पर पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने वैक्सीन पॉलिसी का मुद्दा उठाया।

पीएसी के चेयरमैन अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अभी देश के हालात ठीक नहीं है। ऐसे में सरकार को वैक्सीन प्रोक्योरमेंट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर राज्यों को केंद्र द्वारा वित्तीय मदद देने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि जब तक देश में 80 फीसदी जनसंख्या को वैक्सीन नहीं लग जाएगी, तब तक हालात सुधरने वाले नहीं हैं।

वैक्सीनेशन पॉलिसी की समीक्षा नहीं करने पर उन्होंने चेयरमैनी छोड़ने की धमकी भी दे डाली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज जो बैठक हुई उसमें एक साल तक समिति द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा होनी थी।

लेकिन बैठक के एजेंडा में वैक्सीन पॉलिसी का जिक्र नहीं होने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। क्योंकि अभी हालात को लेकर चर्चा होना जरूरी है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने वैक्सीन नीति पर प्रस्ताव पेश कर दिया। लेकिन एनडीए ने इस पर जमकर बवाल मचाया। पीएसी की बैठक में विरोध करने वाले सांसदों में राम कृपाल यादव, ललन सिंह समेत कई सदस्य शामिल थे। हंगामें को देखते हुए चौधरी ने चैयरमैनी छोड़ने की धमकी दे डाली।

चौधरी ने लगातार केंद्र सरकार की वैक्सीन पॉलिसी की ख़ामियों का हवाला देकर इस एजेंडा में जोड़ने की मांग की। लेकिन पक्ष की बैठक में एक भी कांग्रेसी सांसद ने उनका साथ नहीं दिया। जिसके बाद एनडीए सांसदों ने अध्यक्ष से इस मसले पर वोटिंग करवाने की चुनौती भी दी।

Tags

Next Story