Padma Awards 2020 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हो गया पद्म अवार्ड्स का ऐलान, डाउनलोड करें पीडीएफ फाइल

Padma Awards 2020 : गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म अवार्ड्स से सम्मानित होने वाली हस्तियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। कुल 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड दिया जाएगा।
क्यूं दिया जाता है पद्म अवार्ड्स
पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री ये वो पद्म अवार्ड्स हैं जो भारतीय नागरिकों को उनके क्षेत्रों जैसे कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, सोशल सर्विस और सार्वजनिक जीवन में किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है।
किनको मिला पद्म विभूषण
पद्म विभूषण अवार्ड के लिए श्री जॉर्ज फर्नांडीस (मरणोपरांत), श्री अरुण जेटली (मरणोपरांत), श्रीमती एमसी मैरी कॉम, श्री छन्नूलाल मिश्रा, श्रीमती सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी और महामहीम सर अनिरुद्ध जगन्नाथ जीसीएसके के नामों का ऐलान किया गया है।
MC Mary Kom has been conferred with Padma Vibhushan award. (File pic) pic.twitter.com/4zVOtrQbfa
— ANI (@ANI) January 25, 2020
Arun Jaitley, Sushma Swaraj and George Fernandes conferred with Padma Vibhushan award. (file pics) pic.twitter.com/OlEd2eXDs8
— ANI (@ANI) January 25, 2020
किनको मिला पद्म भूषण
पद्म भूषण के लिए श्री एम मुमताज़ अली (श्री एम), श्री सैयद मुअज्जम अली, श्री मुजफ्फर हुसैन बेग, श्री अजॉय चक्रवर्ती, श्री मनोज दास, श्री बालकृष्ण दोशी, सुश्री कृष्णमल जगन्नाथन, श्री एस सी जमीर, श्री अनिल प्रकाश जोशी, डॉ सेरिंग लैंडौल, श्री आनंद महिंद्रा, श्री नीलकांत रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), मनोहर गोपालकृष्णन प्रभु पर्रिकर (मरणोपरांत), जगदीश शेठ, सुश्री पीवी सिंधु और श्री वेणु श्रीनिवासन के नामों का ऐलान किया गया है।
Manohar Parrikar (Public Affairs) awarded Padma Bhushan, posthumously. (file pic) pic.twitter.com/Eict5EQP74
— ANI (@ANI) January 25, 2020
Anand Mahindra (Trade and Industry) and PV Sindhu (Sports) conferred with Padma Bhushan award. (file pics) pic.twitter.com/DBip4MJiBt
— ANI (@ANI) January 25, 2020
किनको मिला पद्मश्री
कंगना राणावत, एकता कपूर, अदनान सामी और करण जौहर समेत कुल 118 हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Kangana Ranaut, Ekta Kapoor, Adnan Sami and Karan Jahor have been conferred with Padma Shri award. (File pics) pic.twitter.com/aNR9CeOflM
— ANI (@ANI) January 25, 2020
कंगना राणावत ने ट्वीट के जरिए जाहिर की अपनी खुशी
Kangana Ranaut, on being conferred with Padma Shri: I'm humbled&honored. I thank my country for this recognition& I dedicate this to every woman who dares to dream. To every daughter... to every mother... to the dreams of women who will shape the future of our country. (file pic) pic.twitter.com/VNlz0DcNoC
— ANI (@ANI) January 25, 2020
मैं विनम्र और सम्मानित हूं। मैं इस मान्यता के लिए अपने देश को धन्यवाद देती हुं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हुं जो सपने देखने की हिम्मत रखती है। हर बेटी को ... हर माँ को ... उन महिलाओं के सपनों को जो हमारे देश के भविष्य को आकार देंगी।
पद्म पुरस्कार पीडीएफ लिस्ट (Padma Awards Pdf List Download)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS