Padma Awards 2020 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हो गया पद्म अवार्ड्स का ऐलान, डाउनलोड करें पीडीएफ फाइल

Padma Awards 2020 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हो गया पद्म अवार्ड्स का ऐलान, डाउनलोड करें पीडीएफ फाइल
X
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म अवार्ड्स का ऐलान हो गया है। अरुण जेटली, श्रीमती एमसी मैरी कॉम, छन्नूलाल मिश्रा और सुषमा स्वराज को पद्म विभूषण अवार्ड देने की ऐलान किया गया है। पद्म अवार्ड की पीडीएफ लिस्ट डाउनलोड कर देखें कि किस-किस को कौनसा पुरस्कार दिया जाएगा।

Padma Awards 2020 : गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म अवार्ड्स से सम्मानित होने वाली हस्तियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। कुल 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड दिया जाएगा।

क्यूं दिया जाता है पद्म अवार्ड्स

पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री ये वो पद्म अवार्ड्स हैं जो भारतीय नागरिकों को उनके क्षेत्रों जैसे कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, सोशल सर्विस और सार्वजनिक जीवन में किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है।

किनको मिला पद्म विभूषण

पद्म विभूषण अवार्ड के लिए श्री जॉर्ज फर्नांडीस (मरणोपरांत), श्री अरुण जेटली (मरणोपरांत), श्रीमती एमसी मैरी कॉम, श्री छन्नूलाल मिश्रा, श्रीमती सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी और महामहीम सर अनिरुद्ध जगन्नाथ जीसीएसके के नामों का ऐलान किया गया है।


किनको मिला पद्म भूषण

पद्म भूषण के लिए श्री एम मुमताज़ अली (श्री एम), श्री सैयद मुअज्जम अली, श्री मुजफ्फर हुसैन बेग, श्री अजॉय चक्रवर्ती, श्री मनोज दास, श्री बालकृष्ण दोशी, सुश्री कृष्णमल जगन्नाथन, श्री एस सी जमीर, श्री अनिल प्रकाश जोशी, डॉ सेरिंग लैंडौल, श्री आनंद महिंद्रा, श्री नीलकांत रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), मनोहर गोपालकृष्णन प्रभु पर्रिकर (मरणोपरांत), जगदीश शेठ, सुश्री पीवी सिंधु और श्री वेणु श्रीनिवासन के नामों का ऐलान किया गया है।


किनको मिला पद्मश्री

कंगना राणावत, एकता कपूर, अदनान सामी और करण जौहर समेत कुल 118 हस्तियों को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

कंगना राणावत ने ट्वीट के जरिए जाहिर की अपनी खुशी

मैं विनम्र और सम्मानित हूं। मैं इस मान्यता के लिए अपने देश को धन्यवाद देती हुं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हुं जो सपने देखने की हिम्मत रखती है। हर बेटी को ... हर माँ को ... उन महिलाओं के सपनों को जो हमारे देश के भविष्य को आकार देंगी।

पद्म पुरस्कार पीडीएफ लिस्ट (Padma Awards Pdf List Download)



Tags

Next Story