Jammu and Kashmir : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में BSF के दो जवानों को लगी गोली

Jammu and kashmir news: जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई फायरिंग में दो बीएसएफ के जवान (BSF personnel) घायल हो गए है। घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू बीएसएफ के पीआरओ का कहना है कि मंगलवार को पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग कर दी। यह फायरिंग अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में हुई। बीएसएफ के जवानों ने भी पाक रेंजर्स का जवाब दिया। इस फायरिंग में बीएसएफ के दो जवानों को गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों की मानें तो पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर फायरिंग की है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए 8 से 10 राउंड फायरिंग की।
Yesterday the Pak Rangers resorted to unprovoked firing towards BSF troops which was befittingly retaliated by alert BSF troops in the Arnia Sector. Two BSF personnel received bullet injuries and have been immediately provided medical assistance: PRO BSF Jammu
— ANI (@ANI) October 18, 2023
यह घटना रात 8 से 8.30 बजे के बीच की बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस फायरिंग में 120 बटालियन के दो बीएसएफ जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Two injured BSF personnel were brought to a hospital in Jammu
— ANI (@ANI) October 18, 2023
Two BSF personnel received bullet injuries after Pak Rangers resorted to unprovoked firing towards BSF troops https://t.co/NiqoVfVOHH pic.twitter.com/fpJefc9456
ये भी पढ़ें- Israel-Palestine Conflict: गाजा के अस्पताल में धमाके से 500 लोगों की दर्दनाक मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS