Jammu and Kashmir : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में BSF के दो जवानों को लगी गोली

Jammu and Kashmir : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन,   फायरिंग में BSF के दो जवानों को लगी गोली
X
जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई फायरिंग में दो बीएसएफ के जवान (BSF personnel) घायल हो गए है। घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज जारी है।

Jammu and kashmir news: जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई फायरिंग में दो बीएसएफ के जवान (BSF personnel) घायल हो गए है। घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू बीएसएफ के पीआरओ का कहना है कि मंगलवार को पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग कर दी। यह फायरिंग अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में हुई। बीएसएफ के जवानों ने भी पाक रेंजर्स का जवाब दिया। इस फायरिंग में बीएसएफ के दो जवानों को गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों की मानें तो पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर फायरिंग की है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए 8 से 10 राउंड फायरिंग की।

यह घटना रात 8 से 8.30 बजे के बीच की बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस फायरिंग में 120 बटालियन के दो बीएसएफ जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


ये भी पढ़ें- Israel-Palestine Conflict: गाजा के अस्पताल में धमाके से 500 लोगों की दर्दनाक मौत

Tags

Next Story