PAK Vs NED: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया, 2023 वनडे वर्ल्ड कप का किया शानदार आगाज

PAK Vs NED: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तान के ओर से गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने तीन विकेट झटकते हुए नीदरलैंड की कमर तोड़ दिया। इसके साथ ही बल्लेबाजी में जहां मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अर्धशतक जड़ते हुए स्कोर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑलराउंडर बेस डी लीडे की घातक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के बावजूद नीदरलैंड को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि पहले बल्लेबाजी कर पाकिस्तान ने 286 रन बनाए। वहीं नीदरलैंड की टीम 205 रन ही बना सकी। नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले बेस डी लीडे ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ही नीदरलैंड को हार का सामना करना पड़ा।
नीदरलैंड को बड़ा झटका
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने नीदरलैंड को बड़ा झटका दिया है। हारिस ने एक ओवर में नीदरलैंड को दो झटके दिए। हारिस ने पहले तेजा निदामनुरू को आउट किया और फिर कप्तान एडवर्ड्स को पवेलियन भेजा दिया। बता दे ंकि नीदरलैंड की टीम ने 27वें ओवर में 133 के स्कोर पर नीदरलैंड का चौथा विकेट गंवा चुकी थी।
13 ओवर के बाद स्कोर 54-2
13 ओवर बीत चुका है नीदरलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन हो गया है। विक्रमजीत सिंह के साथ बेस डी लीडे क्रीज़ पर हैं।
पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी
पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। पाक को छठा झटका भी बास डी लीडे ने ही दिया। उन्होंने 32वें ओवर की अंतिम गेंद पर इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया। इफ्तिखार ने 9 गेंदों पर 11 रन बनाए। पाकिस्तान ने 32 ओवर में छह विकेट के नुकसान के साथ 188 रन बना लिए हैं।
अब बैक टू बैक फोर!
22.4 ओवर में पाकिस्तान 131/3। सऊद शकील 30 में से 49 रन पर पहुंच गए हैं और विश्व कप में पाकिस्तान के बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक के इंजमाम-उल-हक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक रन दूर हैं।
38 पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
पाकिस्तान को 10 वें ओवर में 38 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा है। इमाम उल हक 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इससे पहले कप्तान बाबर आज़म और फखर ज़मान का विकेट गिर चुका है।
फखर जमान का विकेट नीदरलैंड ने झटका
पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर जमान का बल्ला आज मैच के दौरान नहीं चल सका। वह 15 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। फखर ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके लगाए। लोगन वान बीक ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया।
2 ओवर में पाकिस्तान 13/0
फखर की दो चौकों के अलावा इमाम ने सिर्फ एक रन लिया। आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की बड़ी अपील हुई लेकिन गेंद लेग के नीचे जा रही थी।
एक के बाद एक चार! फखर के कुछ शॉट्स
लोगान वान बीक इस मैच में दूसरा और पेस का पहला ओवर डाल रहे हैं। उन्हें ज़मान की दूसरी गेंद पर लीडिंग एज मिलती है और यह कवर पॉइंट और बाउंड्री के पार चली जाती है। फिर वह तीसरी गेंद को स्क्वायर के सामने क्लिप करता है।
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के संभावित प्लेइंग इलेवन
बता दें कि पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाम उल हक, फखर जमान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर हैं।
वहीं नीदरलैंड्स की टीम की ओर से स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बेरेसी,बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु/कॉलिन एकरमैन, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त पॉल वैन मीरकेरेन हैं।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: शुभमन गिल को हुआ Dengue
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS