पाकिस्तान ने इस साल 2050 बार तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत (India) में आतंकियों (Terrorist) की घुसपैठ कराने के मकसद से पाकिस्तान (Pakistan) लगातार जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय चौकियों को निशाना बना रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रविवार को कहा कि आकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान ने इस साल बिना उकसावे के 2050 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जिसमें 21 भारतीयों की मौत हो गई।
इस संबंध में पाकिस्तान को अवगत किया जा चुका है कि वह अपने सुरक्षा बलों से 2003 के संघर्षविराम का पालन करने को कहे। पाकिस्तान को एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर शांति बनाए रखना चाहिए। भारतीय सेना पाकिस्तान के हर सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, साथ ही आतंकियों द्वारा की जाने वाले घुसपैठ को रोकने की भी कोशिश करती है।
किसी चुनौती के लिए तैयार भारतीय सेना
भारत और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तर पर तनाव जब से चल रहा है जब से फरवरी में पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवानों की शहादत हो गई थी। अब और तनाव इसलिए बढ़ गया है कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टीकल 370 को खत्म कर दिया है।
पिछले महीने भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सेना एलओसी के किनारे सैनिकों को उकसाने वाली रिपोर्टों के बीच किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS