गुजरात में 300 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई PAK नाव, गोला-बारूद के साथ 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार

गुजरात में 300 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई PAK नाव, गोला-बारूद के साथ 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार
X
गुजरात में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अरब सागर में बड़ी कार्रवाई की है। आईसीजी ने यहां से एक पाकिस्तानी नाव (Pakistani boat) पकड़ी है।

गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अरब सागर में बड़ी कार्रवाई की है। आईसीजी ने यहां से एक पाकिस्तानी नाव (Pakistani boat) पकड़ी है। इस बोट में 10 पाकिस्तानी सवार थे। इसके अलावा आईसीजी ने इस बोट से हथियार और गोला-बारूद के साथ 40 किलो ड्रग्स बरामद (drugs recovered) किया है।

इन ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ रुपए आंकी गई है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी नाव पर सवार दस लोगों को आईसीजी जवानों ने गिरफ्तार किया है। आईसीजी अधिकारियों ने बताया कि गुजरात एटीएस की ओर से एक विशेष खुफिया इनपुट मिला था कि एक पाकिस्तानी नाव (Pakistani boat) भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रही है।

इसके बाद 25 और 26 दिसंबर की रात को एक ऑपरेशन चलाया गया जिसमें आईजीसी ने अपने जहाज अरिंजय को पाकिस्तान से लगी समुद्री सीमा रेखा पर तैनात कर दिया। इसके बाद टीम ने अल सोहेली नाम की पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को रोका। जब इसकी तलाशी ली गई तो इसमें से हथियार, गोला-बारूद और 40 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया। जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपए आंकी गई है। आईसीजी ने आगे बताया कि फिलहाल चालक दल के साथ नाव को पकड़ लिया गया है और आगे की जांच के लिए ओखा ले जाया गया है।

Tags

Next Story