India Slams Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को UN में लताड़ा, कहा- 'पीओके खाली करो, आतंकवाद रोको'

India Slams Pakistan: पाकिस्तान अफनी हरकतों से बाज नहीं आता है। वह बार-बार कश्मीर का राग अलापता है। इसी बीच, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) का मुद्दा उठाया। वहीं, भारत ने भी इस पर पलटवार किया है। भारत ने यूएन में पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह आतंकवाद को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है।
भारत ने पाकिस्तान को दिया मुहतोड़ जवाब
भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान (Pakistan) को इस मुद्दे पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करने के लिए पाकिस्तान को तीन कदम उठाने होंगे। सबसे पहले वह सीमा पार आतंकवाद (Terrorism) को रोकें और इसके बुनियादी ढांचे को तुरंत बंद करें। दूसरा यह है कि उसके अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को खाली कर दो और तीसरा पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ गंभीर और लगातार मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकें।
मानवाधिकार के मुद्दे पर भी लताड़ लगाई
खराब मानवाधिकार (Human Rights) रिकॉर्ड के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए गहलोत ने कहा कि अल्पसंख्यक और महिलाओं के अधिकारों की बात आती है, तो पाकिस्तान के लिए अच्छा होगा कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर उंगली उठाने से पहले अपना घर दुरुस्त कर ले। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की 1,000 महिलाओं को अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और विवाह का शिकार बनाया गया है। भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) से बार-बार कहा है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते हैं।
First Secretary at United Nations for 2nd Committee of UNGA, Petal Gahlot says "As a country with one of the world's worst human rights records, particularly when it comes to minority and women's rights, Pakistan would do well to put its own house in order before venturing to… pic.twitter.com/GV52GmDZMV
— ANI (@ANI) September 23, 2023
पुलवामा हमले के बाद ज्यादा बढ़ा तनाव
14 फरवरी, 2019 को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों की जान चली गई। भारत ने पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के बालाकोट में हवाई हमले करके जवाब दिया। उस साल के 6 महीने बाद भारत ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया, जिससे पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS