Pakistan Crisis: इमरान कर रहे तारीफ... साथी मंत्री शाह महमूद कुरैशी उगल रहे भारत के खिलाफ जहर, जानें नेशनल असेंबली में क्या बोले

पाकिस्तान (Pakistan) में जारी राजनीतिक संकट के बीच इमरान खान (Imran Khan) के मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले हो रही चर्चा के दौरान भारत का खुलकर जिक्र किया लेकिन वो इमरान की तरह तारीफ नहीं बल्कि उसके खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आए। आज रात साढे 8 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। सभी मंत्री सरकार बचाने की अपील कर रहे हैं।
पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चर्चा के दौरान विपक्ष पर हमला करने के दौरान अचानक भारत पर बोलने लगे और इतना ही नहीं आरएसएस और कश्मीर का जिक्र भी कर दिया। मैं अब एक पाकिस्तानी के रूप में बोल रहा हूं। पीटीआई के सदस्य के तौर पर नहीं बोल रहा हूं। देश को संवैधानिक संकट में मत धकेलो।
आगे कहा कि हमने बातचीत से कभी इनकार नहीं किया था। हमारे पीएम ने हमेशा कहा है कि अगर भारत शांति का एक कदम उठाता है तो हम दो कदम उठाएंगे। लेकिन हिंदुत्व की जो सोच वहां आ गई है। आरएसएस की सोच जो दिल्ली में आबाद है। वो पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं चाहती है।
आगे नेशनल असेंबली में बातचीत के दौरान कहा कि मैं ध्यान में लाना चाहता हूं कि अमेरिका के एनएसए ने हमारे एनएसए को फोन किया और न जाने को कहा। मुझे बताएं कि ऐसा कहां होता है कि एक संप्रभु देश को उसकी द्विपक्षीय यात्रा से रोक दिया जाता है। उन्होंने नेशनल असेंबली में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि वह कश्मीरियों को जकड़े रखना चाहती है। वह जुल्म करके कश्मीरियों को दबाना चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS