PAK मंत्री Bilawal Bhutto आएंगे भारत, PM मोदी पर दिया था विवादित बयान

PAK मंत्री Bilawal Bhutto आएंगे भारत, PM मोदी पर दिया था विवादित बयान
X
पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) 4 और 5 मई को गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) 4 और 5 मई को गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ने इसकी पुष्टि की है। बिलावल भुट्टो के साथ अधिकारियों का एक डेलिगेशन भी भारत के दौरे पर आएगा। भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति को देखते हुए, जो इस समय बेहतर स्तर पर नहीं है, पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भारत का निमंत्रण महत्वपूर्ण है। हिना रब्बानी खार जुलाई 2011 में भारत आने वाली आखिरी पाकिस्तानी विदेश मंत्री थीं।

बिलावल भुट्टो का दूसरी बार भारत दौरा

पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) दूसरी बार भारत दौरे पर आएंगे। इससे पहले साल 2012 में वह अपने पिता और पाकिस्‍तान के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ भारत आए थे। इन दोनों ने अजमेर जाकर मजार-ए-शरीफ पर चादर भी चढ़ाई थी। उस समय उन्होंने कहा था कि वह भारत और पाकिस्तान के अच्छे रिश्ते चाहते हैं।

बिलावल भुट्टो ने दिया था PM मोदी पर विवादित बयान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने इससे पहले दिसंबर 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने पाकिस्तान पर यह आरोप लगाया था कि वह आतंकवाद को बढ़ावा देता है। जिसके जवाब में बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया था।

Also Read: बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर भारत सरकार ने जताई कड़ी आपत्ति, एस जयशंकर ने कहा...

गोवा में होनी है एससीओ की बैठक

भारत और पाकिस्तान एससीओ (SCO) के सदस्य हैं, जिसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित आठ सदस्य हैं। एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक जो मई के पहले सप्ताह में होनी है। इस बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को गोवा आने के लिए इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से निमंत्रण भेजा गया था।

Tags

Next Story