इमरान सरकार ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भगोड़ा घोषित किया, प्रत्यर्पण के लिए इंग्लैंड से किया संपर्क

इमरान सरकार ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भगोड़ा घोषित किया, प्रत्यर्पण के लिए इंग्लैंड से किया संपर्क
X
पीएम इमरान के सलाहकार शहजाद अकबर ने बताया कि सरकार उन्हें (नवाज शरीफ) भगोड़ा मान रही है और इंग्लैंड की सरकार को उन्हें प्रत्यर्पित करने के लिए पहले ही अनुरोध भेज चुकी है।

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने लंदन में इलाज करा रहे पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 'भगोड़ा' घोषित किया है। पाकिस्तान सरकार ने नवाज शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए इंग्लैंड की सरकार से संपर्क किया है। प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार शहजाद अकबर ने कहा कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की चिकित्सा आधार पर चार हफ्ते की जमानत दिसंबर 2019 में खत्म हो गई थी।

डॉन न्यूज के अनुसार, पीएम इमरान के सलाहकार शहजाद अकबर ने बताया कि सरकार उन्हें (नवाज शरीफ) भगोड़ा मान रही है और इंग्लैंड की सरकार को उन्हें प्रत्यर्पित करने के लिए पहले ही अनुरोध भेज चुकी है। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ जिन्हें एक जवाबदेही कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई थी।

कोर्ट ने बीते महीने लाहौर की एक अदालत को सूचित किया था कि वह फिलहाल देश लौटने में असमर्थ हैं। क्योंकि, नवाज के डॉक्टरों ने कोरोना महामारी को देखते हुए उन्हें बाहर जाने से इनकार किया है। शहजाद अकबर ने कहा कि पाकिस्तान सरकार राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो से पूर्व पीएम नवाज शरीफ के प्रत्यर्पण को आगे बढ़ाने का अनुरोध करेगी और यह शाहबाज शरीफ की गारंटी की वैधता पर भी गौर कर रही है।

Tags

Next Story