पाकिस्तान का काबूलनामा: खुद को बताया तालिबान का संरक्षक, पढ़िए पूरी डिटेल

पाकिस्तान का काबूलनामा: खुद को बताया तालिबान का संरक्षक, पढ़िए पूरी डिटेल
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीवी शो में पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद (Pakistan's Interior Minister Sheikh Rashid) ने खुले तौर पर यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान सरकार ने तालिबान नेताओं के लिए सब कुछ किया है।

पाकिस्तान सरकार (Pakistan government) ने बुधवार को खुद को तालिबान नेताओं (Taliban leaders) का संरक्षक (custodian) बताया है। पाकिस्तान की इमरान सरकार (Pakistan's Imran government) ने ऑन कैमरा कबूल किया है कि इस्लामाबाद (Islamabad) ने अपने देश में तालिबानी आतंकियों (Taliban militants ) को आश्रय दी है और शिक्षा प्रदान की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीवी शो में पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद (Pakistan's Interior Minister Sheikh Rashid) ने खुले तौर पर यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान सरकार ने तालिबान नेताओं के लिए सब कुछ किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तालिबान 20 वर्ष के बाद अफगानिस्तान में सत्ता में वापस आया है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री शेख राशिद (Minister Sheikh Rashid) ने हम न्यूज के कार्यक्रम (Hum News program) 'ब्रेकिंग प्वाइंट विद मलिक' पर बोलते हुए कहा कि हम तालिबान नेताओं (Taliban leaders) के संरक्षक हैं। पाकिस्तान (Pakistan) ने उनकी देखभाल लंबे समय तक की है। पाकिस्तान में उन्हें आश्रय ( shelter), शिक्षा और घर मिला। हमने तालिबानी नेताओं (Talibani leaders) के लिए सब कुछ किया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) पर आरोप (allegations) लगते रहे हैं कि उसने अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) को फिर से जिंदा करने में बहुत सहायता की है। हथियारों से लेकर आश्रय प्रदान करने में तालिबान की बहुत सहायता की है। तालिबान और पाकिस्तान सरकार (Taliban And Pakistan Government) के बीच में सामंजस्य बैठाने का काम आईएसआई (ISI) ने किया।

तालिबान-पाकिस्तान (Taliban And Pakistan) की गलबहियां के और भी सबूत सामने आए हैं, जब कंधार में आईएसआई चीफ हमीद फैज (ISI Chief Hameed Faiz) ने कंधार (Kandahar) में तालिबानी नेताओं से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान की नई सरकार में पाकिस्तान की भी भूमिका हो सकती है। हालांकि, इमरान खान (Imran Khand) तालिबान को समर्थन देने के आरोपों से इनकार करते रहे हैं।

Tags

Next Story