Pakistan में खुलेआम दिखा हिजबुल चीफ सैयद सलाउद्दीन, आतंकी के जनाजे में हुआ शामिल, भारत को नष्ट करने की खाई कसम

Pakistan में खुलेआम दिखा हिजबुल चीफ सैयद सलाउद्दीन, आतंकी के जनाजे में हुआ शामिल, भारत को नष्ट करने की खाई कसम
X
हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन को आतंकी बशीर अहमद के जनाजे में खुलेआम शामिल होते देखा गया। इस मौके पर उपस्थित पाकिस्तानी सैनिक और लोगों ने आतंकी इम्तियाज के लिए नारेबाजी की और भारत को नष्ट करने की कसम खाई।

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन को पाकिस्तान में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के लॉन्चिंग कमांडर बशीर अहमद के जनाजे में देखा गया है। सलाहुद्दीन ने जनाजे में शामिल होकर आतंकियों से बातचीत की और भारत के विनाश के लिए योजना बनाई। इस दौरान मौके पर उपस्थित पाकिस्तानी सैनिक और लोगों ने आतंकी इम्तियाज के लिए जमकर नारे भी लगाए और भारत को नष्ट करने की कसम खाई।

सलाहुद्दीन को पाकिस्तान के रावलपिंडी में देखा गया है। बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले आतंकी बशीर अहमद की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मारा गया आतंकी बशीर अहमद हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर था। भारत सरकार ने यूएपीए के प्रावधानों के तहत उसे आतंकी घोषित कर दिया था। बशीर अहमद कुपवाड़ा का रहने वाला था, उसके ऊपर सोमवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में हमला हुआ था। हमलावर ने बशीर अहमद पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसे मौते के घाट उतार दिया।

कैसे हुई बशीर अहमद की मौत

बता दें कि बशीर अहमद के ऊपर हमला तब हुआ जब वह एक दुकान के बाहर था। अचानक उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे फौरन अस्पलात लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले स्थित बाबरपोरा का रहने वाला था। बशीर अहमद को गृह मंत्रालय ने 4 अक्टूबर 2022 को यूएपीए एक्ट के प्रावधानों के तहत आतंकी घोषित कर दिया था। इसके बाद वह जम्मू कश्मीर से पाकिस्तान भाग गया था। बशीर ने पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर को अपना नया ठिकाना बनाया था। वह रावलपिंडी में रहकर हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था। इसके साथ ही वह जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों को संसाधन उपलब्ध कराने का काम भी करता था।

Tags

Next Story