Pakistani Spy Arrested: कोलकाता से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, फोटो-वीडियो और चैट में चौंकाने वाले खुलासे

Pakistani Spy Arrested: पुलिस ने कोलकाता (Kolkata) से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार (Pakistani spy Arrested) कर लिया है। जासूस का नाम कलीम खान (Kalim Khan) है, उसके कब्जे से कई संवेदनशील दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। जासूस के मोबाइल से तस्वीरें, वीडियो के अलावा ऑनलाइन चैट भी मिले हैं, जिससे उसके पाकिस्तानी जासूस होने के कई सबूत मिले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विषय में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धावा बोल दिया और शुक्रवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
कूरियर सेवा कंपनी में काम करता है जासूस
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि जासूस को देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल पाया गया। जासूस कोलकाता में एक कूरियर सेवा कंपनी में काम करता है। वह पहले दिल्ली में रहता था, लेकिन बाद में वे कोलकाता चला गया। फिलहाल जासूस से पूछताछ किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS