पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय इंजन के साथ अटारी पहुंची 'समझौता एक्सप्रेस'

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान ने अब समझौता एक्सप्रेस सेवा को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि समझौता एक्सप्रेस 22 जुलाई 1976 को अटारी-लाहौर के बीच शुरू हुई थी। समझौता एक्सप्रेस अटारी वाघा के बीच केवल तीन किमी का रास्ता तय करती है।
Pakistan suspends Samjhauta Express services, says Pakistan media. pic.twitter.com/JzsWJzbeBA
— ANI (@ANI) August 8, 2019
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर पर काम जारी रहेगा।
Ministry of Foreign Affairs, Pakistan: Work on Kartarpur Sahib Corridor will be continued by Pakistan. pic.twitter.com/WL1DSoCuKt
— ANI (@ANI) August 8, 2019
उत्तर रेलवे के सीईओ दीपक कुमार ने बताया कि समझौता एक्सप्रेस लाहौर और अटारी के बीच अब भी जारी है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने ट्रेन के चालक दल और गार्ड की सुरक्षा के मुद्दे उठाए थे। हमने उन्हें बताया है कि यहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।
Deepak Kumar, CPRO, Northern Railways: Samjhauta Express plies between Lahore & Attari which is still continuing. Pakistan authorities had raised issues regarding security of the train's crew & guard. We have told them that situation this side is perfectly normal. pic.twitter.com/eKUBWACjTM
— ANI (@ANI) August 8, 2019
उन्होंने कहा कि ट्रेन वाघा साइड में खड़ी है जिसमें लगभग 110 यात्री हैं और हमारा इंजन भी अटारी से रवाना हो चुका है। हम ट्रेन को वाघा से अटारी तक लाएंगे। 70 यात्री यहां इंतजार कर रहे हैं जो पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। इसलिए यह कहना कि ट्रेन रद्द कर दी गई है, सही नहीं है।
Deepak Kumar:The train is standing in the Wagah side which has around 110 passengers & our engine has also left from Attari.We'll bring the train from Wagah to Attari. 70 passengers are waiting here who will travel to Pak. So to say that the train has been cancelled is not right. https://t.co/1efWhceS9D
— ANI (@ANI) August 8, 2019
समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान से अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। भारत से रेलवे क्रू और गार्ड आज एक ट्रेन के इंजन के साथ पाकिस्तान गए थे, जहां से उन्हें मैसेज मिला कि उनके ड्राइवर और चालक दल ने भारत आने से इनकार कर दिया है।
#WATCH Punjab: Samjhauta Express arrives from Pakistan, at Attari railway station. Railway crew & guard from India had gone with a train engine to Pakistan today after receiving a message from them that their driver & crew had refused to come to India. pic.twitter.com/MzGW1xaysu
— ANI (@ANI) August 8, 2019
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि रेल मंत्रालय ने एक फैसले में समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं को स्थायी रूप से रोक दिया है। यह सेवा सप्ताह में दो बार चलती थी। जिन लोगों ने पहले से ही अपने टिकट खरीदे थे, वे अपना पैसा लाहौर डीएस कार्यालय से वापस पा सकते हैं।
Pakistan Railways Minister Sheikh Rashid Ahmed: In a decision by the Railways Ministry, Samjhauta Express services have been permanently stopped. It used to ply twice a week. The people who had already purchased their tickets can get their money reimbursed from Lahore DS office. pic.twitter.com/ZVNOTEsQRZ
— ANI (@ANI) August 8, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS