आईसीजी-एटीएस ने 9 चालक दल के सदस्यों के साथ पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, 300 करोड़ की हेरोइन जब्त

आईसीजी-एटीएस ने 9 चालक दल के सदस्यों के साथ पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, 300 करोड़ की हेरोइन जब्त
X
खुफिया सूचनाओं के आधार पर तटरक्षक बल और एटीएस ने 'अल हज' नाव को रोक लिया। ये नाव भारतीय जल सीमा में प्रवेश कर गई थी।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी- Indian Coast Guard) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस- ATS) ने बीती रात 9 चालक दल के सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव (Pakistani fishing Boat) को पकड़ा है। पोत पर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) जब्त किया गया है।

खुफिया सूचनाओं के आधार पर तटरक्षक बल और एटीएस ने 'अल हज' नाव को रोक लिया। ये नाव भारतीय जल सीमा में प्रवेश कर गई थी। चालक दलों ने नाव से नशीले पदार्थों के कई पैकेट समुद्र में फेंक कर पाकिस्तान लौटने का प्रयास किया। लेकिन नाव को घेर कर पकड़ लिया गया। जब नाव की तलाशी गई तो लगभग 56 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, इस माल की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। साथ ही एसटीएफ की टीम ने 9 सदस्यों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की टीम को पाकिस्तानी नाव को भागने से रोकने के लिए फायरिंग का सहारा लेना पड़ा। पाकिस्तानी पोत का एक चालक दल का सदस्य घायल हो गया, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं। आईसीजी के अधिकारियों ने कहा कि आईसीजीएस अंकित जो आसपास के क्षेत्र में था को मछली पकड़ने वाली भारी नाव को मुख्य भूमि तक ले जाने में मदद के लिए बुलाया गया था। अधिकारियों ने कहा कि इसके आज दोपहर तीन बजे तक गुजरात के जखाउ बंदरगाह पहुंचने की उम्मीद है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते कुछ महीने पहले भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था। नौका में सवार सभी दस 10 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं इससे पहले भारतीय सीमा सुरक्षाबल बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा पर पाकिस्तान की नाव को पकड़ा था।

Tags

Next Story