पंजाब में पाकिस्तानी ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 30 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

पंजाब में पाकिस्तानी ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 30 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
X
बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह (BSF DIG Bhupinder Singh) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के एक तस्कर (Smuggler) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हेरोइन के 6 पैकेट बरामद किए हैं।

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- बीएसएफ) के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है। बीएसएफ (BSF) के जवानों ने बीती रात पंजाब में अमृतसर (Amritsar) के राजाताल में बॉर्डर फेंसिंग के पास एक पाकिस्तानी तस्कर (Pakistani Smuggler) को गिरफ्तार किया है। जवानों ने पाकिस्तानी तस्कर काशी अली (Pakistani Smuggler Kashi Ali) के पास से छह पैकेट हेरोइन (Heroin) बरामद की गई है। तस्कर काशी अली पाकिस्तान के मनियाना का रहने वाला है।

बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह (BSF DIG Bhupinder Singh) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के एक तस्कर (Smuggler) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हेरोइन के 6 पैकेट बरामद किए हैं। तस्कर काशी अली की गिरफ्तारी बीती रात पंजाब के राजाताल (Rajatal) में बॉर्डर फेंसिंग (border fencing) के पास से की गई है। हेरोइन के पैकेट को पाकिस्तानी मार्किंग (Pakistani Marking) वाले बैग में रखा गया था। हेरोइन के इन 6 पैकेट का वजन लगभग 6.3 किलो है। दुनिया भर में इन 6 पैकेट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बीएसएफ को अमृतसर के राजाताल के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप लाई जाने गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कंटीली तार के पास से 6 पैकेट हेरोइन के साथ पाकिस्तानी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि बीएसएफ के जवानों ने इसके पहले 21 सितंबर 2021 को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर कंटीली तारों के पास बीओपी दाऊके के पास से एक किलो हेरोइन बरामद की थी। बीएसएफ के जवानों गुप्त सूचना के आधार पर ही ये सफलता हासिल की थी।

Tags

Next Story