अब सांसद बनेगी Seema Haider! केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी ने दिया ऑफर

अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान (Pakistan) से भागकर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती है। कभी अपने क्रिकेट के शौक की वजह से, तो कभी कारवां चौथ की वजह से, तो कभी फिल्म साइन करने की बात से चर्चा में रहती है। अब इस बार चर्चा की वजह है, एक केंद्रीय मंत्री द्वारा सीमा हैदर को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2024) लड़ने का ऑफर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा हैदर को एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (RPI) ने पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि सीमा हैदर ने भी आरपीआई का न्योता स्वीकार कर लिया है। पार्टी के नेताओं का दावा है कि सीमा हैदर को पार्टी महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जाएगा। साथ ही उनकी बोलने कि अच्छी शैली को देखते हुए पार्टी का प्रवक्ता भी बनाया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आरपीआई के सिंबल पर सीमा हैदर 2024 का संसदीय चुनाव लड़ सकती है।
भारतीय नागरिकता मिल जाए तो सांसद बनेगी सीमा: RPI
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मासूम किशोर ने बातचीत के दौरान कहा, “सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक है और इस समय भारत में रह रही हैं। अगर हमारी सुरक्षा एजेंसियां सीमा को क्लीन चिट देती हैं और उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाती है, तो हम अपनी पार्टी में उनका स्वागत करेंगे। यह बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का बनाया हुआ कानून है कि जिसको भारत की नागरिकता है, वो देश के किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकता है।” मासूम किशोर ने आगे कहा कि अभी तक जो जांच हुए हैं, उसमें सीमा के ऊपर कोई दोष साबित नहीं हुआ है।
Also Read: सीमा हैदर को क्रिकेट से बेइंतहा लगाव, जानें भारत-पाक मैच में किसे करेंगी सपोर्ट
फिलहाल यूपी एटीएस की रडार पर है सीमा
गौरतलब है कि सीमा हैदर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की रहने वाली हैं और इस समय अपने चार बच्चों को लेकर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं। वह अवैध तरीके से भारत आई हैं, जिसके कारण वो भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं। इस संबंध में यूपी एटीएस उनसे कई बार पूछताछ भी कर चुकी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS