पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, बोले- कश्मीरियों को डराया और धमकाया जा रहा

भारत पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर को लेकर विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है। पाक पीएम इमरान खान ने एक बार फिर राग अलापा है। इमरान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर जम्मू कश्मीर में घेराबंदी के 32वें दिनों तक की दास्तां लिखी है।
पाकिस्तान के पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि भारत द्वारा भारत अधिकृत जम्मू कश्मीर में घेराबंदी को 32 दिन हो चुके हैं। इन दिनों में भारतीय सेना कश्मीरियों को डरा रही है। धमका रही है। लोगों को जेलों में डाला जा रहा है।
Today is the 32nd day of the siege of IOJK by the Indian Occupation Forces of the Modi Govt. Under cover of this siege, Indian forces have killed, injured (with pellet guns), abused Kashmiri men, women & children. Men have been taken away & thrown into prisons across India.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 5, 2019
वहीं आगे लिखा कि अस्पतालों में दवाईयों की पूर्ति नहीं है। बुनियादी जरूरतों की कमी है। लेकिन एक संचार अंधकार ने कश्मीरियों को बाहरी दुनिया और उनके परिवारों के लिए एक आवाज से वंचित कर दिया है।
उन्होंने आगे लिखा कि 1938 में म्यूनिख में हुई घटना को कई नहीं भुल सकता है। भारत अधिकृत कश्मीर में मुस्लिमों के एजेंडे की सफाई, नरसंहार और मोदी के एजेंडे पर काम किया जा जा रहा। उन्होंने कहा कि वहां पर कश्मीरी की आवाम की बिना सहमति के धारा 370 को हटाया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS