पीएम मोदी का कश्मीर दौरा: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर

पीएम मोदी का कश्मीर दौरा: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर
X
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि कुलगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया और अभी भी मुठभेड़ जारी है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and terrorists) हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकवादी की मारे जाने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी का कश्मीर में रविवार को दौरा है। लेकिन उससे पहले कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। कश्मीर के आईजी ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस और आईजी ने दी जानकारी

कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया और अभी भी मुठभेड़ जारी है। जिले के मिरहमा इलाके में पुलिस और सुरक्षाबल दोनों मिलकर ऑपरेशन को जारी रखे हैं। जबकि कश्मीर पुलिस ने कहा कि कुलगाम में मुठभेड़ जारी है। आतंकियों के खिलाफ पुलिस और सेना का ज्वाइंट ऑपरेशन अभी रूका नहीं है।

मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। सांबा में पल्ली पंचायत के दौरे के एक दिन पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीजेपी ने कहा कि पीएम का दौरा नहीं टलेगा। हिमाचल में बम की खबर के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे पहले बीते शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद के 2 आत्मघाती हमलावरों से सेना के जवानों की मुठभेड़ हुई थी।

Tags

Next Story