पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने फिर टाली सुनवाई, इमरान खान ने किया बड़ा ऐलान

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने फिर टाली सुनवाई, इमरान खान ने किया बड़ा ऐलान
X
नेशनल असेंबली भंग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में फिर से सुनवाई को टाल दिया है और अब गुरुवार को सुनवाई होगी।

पाकिस्तान (Pakistan) ने सियासी संकट के बीच अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और नेशनल असेंबली भंग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में फिर से सुनवाई को टाल दिया है और अब गुरुवार को सुनवाई होगी। इसी बीच पाक के कार्यवाहक पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने बड़ा ऐलान किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार नहीं बदलेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नेशनल असेंबली भंग वाले आदेश के खिलाफ फिर से सुनवाई की। लेकिन कई आदेश जारी नहीं किया गया। 5 जजों की बेंच अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने वाले फैसले के खिलाफ सुनवाई कर रही है। लेकिन तीन दिनों से चली आ रही सुनवाई पर कोई फैसला घोषित नहीं किया है। अब एक दिन के लिए सुनवाई को टाल दिया गया है।

आज हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने पीटीआई की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बारे में जानकारी मांगी। बैठक में उस चिट्टी की भी चर्चा हुई, जिसमें विदेशी ताकत का हाथ बताकर सरकार गिराने का आरोप इमरान खान ने लगाया है। कोर्ट ने साफ कहा कि अगर डिप्टी स्पीकर आर्टिकल 5 का हवाला भी देते हैं तो भी अविश्वास प्रस्ताव को खारिज नहीं कर सकते।

वहीं दूसरी तरफ इमरान खान की अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में ऐलान किया गया है कि इस बार पार्टी 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार नहीं बदलेगी। यानी कि आम चुनाव होते हैं तो अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने वाले लोगों को टिकट दी जाएगी। साफ है कि इमरान देश में आम चुनाव की तैयारियों पर जोर दे रहे हैं।

Tags

Next Story