Palghar Murder Case : पालघर में हुई साधुओं की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

Palghar Murder Case : सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पालघर में हुई दो साधुओं की हत्या के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से हत्या के मामले की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से 4 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने अभी जारी जांच पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि दाखिल की गई अर्जी में कहा गया था पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकामयाब रहीं और भीड़ को इकट्ठा होने दिया। वहीं दूसरी तरफ याचिका में राज्य सीआईडी से जांच वापस लेने की भी मांग की गई थी।
फिलहाल, इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया था।
बीती 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में गाड़ी से जा रहे दो साधुओं समेत एक ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। साधुओं पर आरोप लगाया गया था कि वह बच्चा चोरी के शक में जा रहे हैं। जिसके बाद भीड़ ने हल्ला मचाया और वीडियो जारी हुए उसमें पुलिस वाले भी नजर आए। इसके बाद पुलिस और महाराष्ट्र सरकार दोनों ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS