G-20 Summit के दौरान जामा मस्जिद के पास बम की सूचना से हड़कंप, फौरन मौके पर पहुंची पुलिस

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर नई दिल्ली व आसपास के जिलों में कड़ा सुरक्षा पहरा है। इस समिट में शामिल होने के लिए 20 देशों के मंत्री भारत आए हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कड़ा प्रावधान रखा गया है। बावजूद इसके दिल्ली के जामा मस्जिद (JAMA Masjid) इलाके में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलने से सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर रवाना हुए। छानबीन की गई तो पता चला कि एक युवक ने संदिग्ध वस्तु देखकर कॉल की थी। सघन तलाशी अभियान के बाद कुछ नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि काफी देर तक इलाके में पैनिक की स्थिति बनी रही।
ड्रोन के जरिए की जा रही थी फोटोग्राफी
उधर सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक और मामला सामने आया। जिसमें ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि कोई लड़का ड्रोन उड़ा रहा था। वहां पर किसी बच्चे की बर्थडे पार्टी चल रही थी। जिसमें फोटोग्राफी ड्रोन के जरिए की जा रही थी। पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर लिया है और लीगल एक्शन की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें...G-20 Dinner: मेन्यू में मेहमानों के लिए 500 से ज्यादा डिश, लिट्टी चोखा-काजू मटर और क्या है खास, देखें मेन्यू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS