Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में फिर पेपर लीक, सड़कों पर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने 44 अभ्यर्थियों को पकड़ा

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर पेपर लीक (Paper Leak) होने से बवाल हो गया। पेपर लीक होने से नाराज छात्रों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हुआ। जानकारी के अनुसार, पेपर शुरू होने से पहले ही करीब 44 छात्रों के पास पहुंच गया था। उदयपुर पुलिस ने आज सुबह ही एक बस को पकड़ा है, जिसमें इस पेपर की नकल हो रही थी।
मामले की जानकारी मिलते ही राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने पेपर को कैंसिल कर दिया है। अधिकारियों ने सुबह नौ बजे पेपर शुरू होने से ठीक पहले ही कैंसिल कर दिया। पेपर कैंसिल होने की खबर से छात्र नाराज हो गए और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे।
पेपर लीक होने से अजमेर, उदयपुर, अलवर सहित कई जिलों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही राजस्थान में लगातार पेपर लीक होने से विपक्ष एक बार फिर सरकार पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाते हुए रैकेट को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
वहीं, उदयपुर पुलिस द्वारा पकड़ी गई बस में 7 युवतियां भी शामिल हैं। अभ्यर्थियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हर अभ्यर्थी को 10 लाख में पेपर बेचा गया था और इस पेपर लीक का मास्टरमाइंड जोधपुर का रहने वाला है। पेपर लीक के संबंध में उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि देर रात को इनपुट मिलने के बाद से ही हमने टीम को एक्टिव कर दिया था। जिसके बाद बेकरिया थाने के बाहर इस बस को पकड़ा गया है।
बता दें कि आज राजस्थान में ग्रुप सी की परीक्षा थी। इसी के तहत सुबह की परीक्षा राजस्थान के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। जिसमें करीब 3.74 लाख अभ्यर्थी थे। ग्रुप सी के जीके का पेपर रद्द किया गया है। इसके अलावा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय का पेपर 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS