Paralympics Tokyo 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण जीतने पर सुमित अंतिल को दी बधाई, जानिये गोल्ड मेडलिस्ट ने क्या कहा?

Paralympics Tokyo 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण जीतने पर सुमित अंतिल को दी बधाई, जानिये गोल्ड मेडलिस्ट ने क्या कहा?
X
गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल ने पुरुषों की जैवलिन थ्रो में 68.55 मीटर के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है।

टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) में जैवलिन थ्रोअर (Javelin thrower) सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने दूसरा गोल्ड दिलाया है। सुमित ने भाला फेंक की F64 स्पर्धा में भारत का दूसरा और एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण पदक जीतने पर सुमित अंतिल को बधाई दी है, वहीं गोल्ड मेडलिस्ट की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर सुमित अंतिल को बधाई देते हुए कहा, ''पैरालंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है। सुमित को स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'' पुरुषों की जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने 68.55 मीटर के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है।

उधर, गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल ने कहा कि मेरा लक्ष्य 70 मीटर को छूना था। हालांकि मैं अपने प्रदर्शन (68.55 मीटर के वर्ल्ड रिकॉर्ड थ्रो) से खुश हूं। मैं अभी अवाक हूं। यह मेरा पहला पैरालिंपिक था। मैंने सिर्फ एक प्रतियोगिता में तीन बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है।

Tags

Next Story