मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, बोले- हर महीने 100 करोड़ की गृह मंत्री ने की थी मांग

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, बोले- हर महीने 100 करोड़ की गृह मंत्री ने की थी मांग
X
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर भेजा है।

एंटीलिया कांड और सचिन वजे की गिफ्तार के बाद पद गवाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है। परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा कि सचिन वजे ने उन्हें बताया कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने वजे को हर महीने 100 करोड़ इकट्ठा करने के लिए कहा था। उन्होंने 4 पेजों का एक पत्र भेजा है।

परमबीर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई में चलने वाले नाइट क्लब, पब और बार से यह पैसा इक्ट्ठा होता था। साथ ही चिट्ठी में आरोप लगाया है कि अनिल देशमुख ने सचिन वजे को घर बुलाया और वहां बैठक कर बातचीत के दौरान टारगेट तय कर दिया। 4 पन्नों की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में परमबीर सिंह के हस्ताक्षर नहीं हैं।














Tags

Next Story