राज्यसभा उपसभापति के बचाव में आए केंद्र सरकार के 6 मंत्री, साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर किया अटैक

राज्यसभा में आज कृषि से जुड़े दो बिल को ध्वनि मत से पास हो गए हैं। पीएम मोदी इसे कृषि इतिहास में बड़ा दिन बता चुके हैं। वहीं, विपक्ष ने राज्यसभा में हंगामा किया और राज्यसभा के उपसभापति का अनादर किया। जिस पर अब केंद्र सरकार के छह राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, प्रहलाद जोशी, पीयूष गोयल, थावर चंद गहलोत और मुख्तार अब्बास नकवी में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
समाचर एजेंसी एएनआई के अनुसार, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का अनादर करने के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, आज राज्यसभा में कृषि से संबंधित 2 विधेयकों पर चर्चा चल रही थी उस समय राज्यसभा में जो हुआ वो जहां दुखद था, वहीं दुर्भाग्यपूर्ण था और उससे भी आगे जाकर मैं कहना चाहूंगा कि वो अत्यधिक शर्मनाक था। राज्यसभा उपसभापति के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, सारे देश ने प्रत्यक्ष रूप से देखा है।
जहां तक मैं जानता हूं ऐसी घटना आज तक न लोकसभा में हुई है न राज्यसभा में हुई है। संसदीय परंपराओं में विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घटना से आहत होगा। उन्होंने आगे कहा, ये दोनों विधेयक किसान और कृषि जगत के लिए ऐतिहासिक हैं। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। परन्तु किसानों के बीच गलतफहमी पैदा की जा रही है कि MSP खत्म कर दी जाएगी जबकि ऐसा नहीं है किसी भी सूरत में MSP समाप्त नहीं होगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आज उपसभापति के सामने रूल बुक को फाड़ दिया। टीएमसी के बाकी सांसदों ने आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ा। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया। इस बिल पर विपक्षी दलों के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS