संसद भवन में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम बैठक, कर्नाटक में नए सीएम के लिए बनाई ये रणनीति

कर्नाटक में आखिरकार सियासी अटकलों के बीच बीएस येदुयुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब संसद भवन में कुछ प्रमुख नेताओं की बैठक चल रही है। जिसमें कर्नाटक के नए सीएम के नाम पर चर्चा हो रही है। येदियुरप्पा ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राजभवन में मुलाकात की और फिर उन्हें इस्तीफा सौंप दिया।
सूत्रों के मुताबिक, संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच अहम बैठक हुई। बैठक में नए सीएम को लेकर चर्चा हुई है। कर्नाटक में सियासी समीकरण को समझने के लिए बीजेपी ऑब्जर्वर का आज शाम को नाम तय कर दिया जाएगा। जो एक से दो दिन में कर्नाटक जाएंगे और वहां के हालात की बारे में हाईकमान को रिपोर्ट देंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी धर्मेंद्र प्रधान को ऑब्जर्वर बनाया जा सकता है।
भावुक हुए येदियुरप्पा
सोमवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने बयान दिया कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है। हाईकमान के दबाव में यह इस्तीफा नहीं दिया। मैं अब पार्टी को मजबूत करने का काम करुंगा। जबतक नए सीएम के ऐलान नहीं हो जाता है तब तक येदियुरप्पा ही कार्यवाहक सीएम बन रहेंगे।
कौन बनेगा कर्नाटक का नया सीएम
मिली जानकारी के मुताबिक, तीन नाम सामने आए हैं, पहला नाम बसवराज बोम्मई, दूसरा नाम विश्वेश्वरा हेगड़े, तीसरा नाम है केंद्रीय कोयला खनन मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्रलाद जोशी पर चर्चा हो रही है। बीजेपी राज्य में जातिय और राजनीतिक दोनों समीकरणों को समझकर नए सीएम के नाम का ऐलान करेगी। जबकि दूसरी तरफ आरएसएस भी लिंगायत समुदाय से ही आने वाले किसी विधायक को सीएम बनाना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी गैर-लिंगायत समुदाय के नेता को सीएम बना सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS