LIVE : राज्यसभा में भी पास हुआ UAPA संशोधन बिल, अब कोई भी व्यक्ति घोषित हो सकेगा आतंकी

संसद के बजट सत्र में आज विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) (UAPA) संशोधन बिल पास हो गया, बिल के पक्ष में 147, जबकि विपक्ष में 42 वोट डाले गए। UAPA संशोधन बिल को पहले ही लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी है। इस बिल में किसी संगठन या किसी व्यक्ति को भी आतंकी घोषित करने का प्रावधान शामिल है। बता दें कि सदन में 58 पुराने कानूनों को खत्म करने वाले बिल पर भी चर्चा होगी, संसद में आज कोई भी गैर सरकारी कामकाज नहीं होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Live Updates
- 2 Aug 2019 12:56 PM IST
राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने यूएपीए बिल को लेकर उठाए सवाल
पी चिदंबरम ने कहा कि यदि आप संशोधन के कारणों को देखते हैं, तो यह एनआईए को सशक्त बनाने के लिए कहता है। आप यह कहते हुए कि एक व्यक्ति के नाम को आतंकवादी के रूप में जोड़ने या हटाने के लिए केंद्र को सशक्त करता है। वहीं उन्होंने कहा कि जब मैं गृह मंत्री था तो मैंने कहा था कि आतंकवाद तीन पैरों पर खड़ा है।
P Chidambaram in Rajya Sabha: In 2008 when I took over as Home Minister, I said anti-terrorism will stand on three legs- one is NIA, one is NATGRID and one is NCTC. We have only one leg today, what have you done about NATGRID and NCTC? Why are they in limbo? https://t.co/9R85xdB8Vb
— ANI (@ANI) August 2, 2019
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS