फिर से संसद में दिखेंगे Rahul Gandhi, लोकसभा सचिवालय से जारी हुई अधिसूचना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता आज बहाल कर दी गई। लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि सोमवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद आज लोकसभा सचिवालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता रद्द कर दी गई है। यह खबर सामने आते ही पार्टी मुख्यालय और कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास के बाहर जश्न शुरू हो गया है। बीते 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहुल गांधी की मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी।
#WATCH | Celebrations underway outside 10 Janpath in Delhi as Lok Sabha Secretariat restores Lok Sabha membership of party leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/piqBayhKWS
— ANI (@ANI) August 7, 2023
राहुल गांधी को सूरत की सेशन कोर्ट ने दी थी सजा
राहुल गांधी को सूरत की सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी सांसदी चली गई थी। सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि सूरत की कोर्ट ने अधिकतम दो साल की सजा देने के लिए पर्याप्त कारण नहीं बताए हैं। इस साल मार्च में दोषी ठहराए जाने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 से केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद के रूप में कार्यरत थे। पिछले महीने गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Also Read: राहुल गांधी के खिलाफ अभी भी मानहानि के 10 मामले लंबित, पढ़िये कहां-कहां घिरे
राहुल गांधी की लोकसभा में वापसी महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी चाहती है कि वह अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में भाग लें। इस बहल की शुरुआत कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई द्वारा किए जाने की उम्मीद है। गांधी सदन में आखिरी बार 7 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोले थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद लोकसभा सचिवालय को आदेश की फोटोकॉपी मिल गई, लेकिन नियमों के मुताबिक उसे आदेश की प्रमाणित कॉपी के लिए इंतजार करना पड़ा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS