Parliament Monsoon Session: लोकसभा और राज्यसभा कल सुबह तक के लिए स्थगित, यहां पढ़ें दिनभर का अपडेट

Parliament Monsoon Session: लोकसभा और राज्यसभा कल सुबह तक के लिए स्थगित, यहां पढ़ें दिनभर का अपडेट
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पहुंचते ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक ड़ोज लग गई होगी। वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं।

Parliament Monsoon Session 2021: संसद मॉनसून आज से शुरू हो गया है। इसी के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही भी शुरू हुई। लेकिन दोनों सदनों में भारी हंगामे के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे तक लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। मानसून सत्र से पहले विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि वे किसानों, वैक्सीन नीति और महंगाई के मुद्दे पर संसद में बहस करेंगे। सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया जा रहा है। यहां पढें संसद के पहले मानसून सत्र के दौरान कब कब क्या क्या हुआ...

Parliament Monsoon Session Update..

* कृषि कानून और बढ़ती कीमतों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।

* लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष की ओर से सदन में लगातार नारेबाजी की जा रही है. जबकि विपक्षी दलों ने राज्यसभा में हंगामा किया. इस दौरान कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। दोपहर तीन बजे के बाद फिर चर्चा शुरू हुई। लेकिन विपक्षी नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा करना जारी रखा. जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

* संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा, 3 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। अब कार्यवाही जारी है।

* एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा में सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी होंगे। इसकी जानकारी दी गई। आगे बताया गया कि पीयूष गोयल की जगह नकवी को उपनेता बनाया गया है। लोकसभा को साढ़े 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू...

* नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव हमने संसद में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है। यहां की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता रखती है। ड्रोन के खतरे को ध्यान में रखते हुए हमने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की है। DDMA की दिशानिर्देश के अनुसार यहां पर सार्वजनिक सभा करने की अनुमति नहीं है।

* विपक्ष के सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई।

* शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बताया, "देश के किसान इंसाफ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें।

* लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता। लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी,​ किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते।


* इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अब्दुल वहाब ने राज्यसभा में सांसद पद की शपथ ग्रहण की।

* दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन है। लोकसभा में नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पहुंचते ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक ड़ोज लग गई होगी। वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं। अब तक 40 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं।

* इस महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है इसलिए हम चाहते हैं कि संसद में भी इस महामारी के संबंध में सार्थक चर्चा हो। सभी व्यावहारिक सुझाव सभी सांसदों से मिलें ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में नयापन आ सके और कमियों को भी ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये सदन परिणामकारी, सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब देने की सरकार की पूरी तैयारी है। मैं सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि वो तीखे से तीखे सवाल पूछें लेकिन सरकार को शांत वातावरण में जवाब देने का मौका भी दें। मैंने सदन के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि अगर कल शाम को वो समय निकालें तो मैं महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उनको देना चाहता हूं। हम सदन के अंदर और सदन के बाहर भी चर्चा चाहते हैं।

* पेट्रोल-डीज़ल और एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद साइकिल से संसद पहुंचे।

* पेगासस स्पाईवेयर मामले को लेकर बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी- हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है, मैं सदन में इस मुद्दे को जरूर उठाऊंगा।

* केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सरकार किसी चर्चा से नहीं भाग रही है, सरकार सार्थक चर्चा में विश्वास करती है। कोरोना की दूसरी वेव के बाद हम क्या चर्चा कर रहे हैं, लोग ये देख रहे हैं। हमारे बहुत लंबित बिल हैं, लोग सरकार और विपक्ष से उम्मीद कर रहे हैं।

* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक, 2020 पेश करेंगी।

* कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमने महंगाई और कुछ लोगों ने किसानों के मुद्दों पर नोटिस दिया है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से जिन चीज़ों की अनुमति मिलती है, उन पर चर्चा होगी। हम महंगाई और किसानों का मुद्दा उठाने वाले हैं।

* पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद आज साइकिल से संसद जाएंगे।

* कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

* आम आदमी पार्टी (AAP) के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

* पेगासस स्पाइवेयर' मामले को लेकर सीपीआई के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने नियम 267 के तहत दिया नोटिस।

Tags

Next Story