Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र से पहले लोकसभा के 5 सांसद कोरोना पॉजिटिव, नहीं होगी सर्वदलीय बैठक

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत कल सोमवार से होने जा रही है। उससे पहले ही लोकसभा के 5 सांसद कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं। तो वहीं अभी तक एजेंडा भी तैयार नहीं हुआ है। इसके अलावा इस बार सर्वदलीय बैठक भी आयोजित नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संसद के मॉनसून सत्र से पहले लोकसभा के 5 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल, अभी कई और सांसदों का कोरोना टेस्ट हो रहा है। कोरोना संकट के चलते इस बार सत्र के दौरान कई बदलाव होंगे। सभी को सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही काम करना होगा। सवालों का जवाब भी लिखित रूप में दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक भी नहीं बुलाई है। दो दशक में ऐसा पहली बार होगा कि जब संसद के किसी भी सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ सचिवालय की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि सत्र में भाग लेने से पहले राज्यसभा के सभी सदस्यों को कोविद-19 का टेस्ट करना जरुरी होगा। 14 सितंबर 2020 को संसद के आगामी मानसून सत्र की अध्यक्षता करने के लिए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज कोविड-19 टेस्ट करवाया है। उपराष्ट्रपति के सचिवालय ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक सदस्य को आगामी सत्र में भाग लेने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS